लाइव टीवी

Hindi Samachar 2 अप्रैल : भारत-नेपाल के बीच कई समझौते, पाकिस्‍तान में सियासी संकट, पढ़ें अहम खबरें

Updated Apr 02, 2022 | 21:00 IST

Hindi Samachar 2 April : नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके दूसरे दिन आज दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए। पाकिस्‍तान में सियासी संकट का अब तक समाधान नहीं मिल पाया है। इस बीच इमरान खान ने एक बार फिर देश को संबोधित किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 2 April: भारत दौरे के दूसरे दिन आज नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता हुई, जिसके बाद कई समझौतों पर भी हस्‍ताक्षर हुए। पाकिस्‍तान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज फिर देशवासियों को संबोधित किया और युवाओं से 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' का आह्वान किया। देश में रमज़ान का पाक महीना चांद दिखने के बाद आज से शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले 5 वर्षों में 10 लाख रोजगार का सृजन होगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

भारत-नेपाल संबंधों पर बोले PM Modi- हमारी जैसी दोस्ती की मिसाल कही देखने को नहीं मिलती

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और पीएम मोदी के बीच आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के उनके समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने बिहार में जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच रेल नेटवर्क का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर

अगले 5 वर्षों में पैदा होंगी 10 लाख नौकरियां, पीयूष गोयल ने बेरोजगारों की दी खुशखबरी

केंद्रीय मंत्री, पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ नए व्यापार समझौते से अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार 45-50 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही सरकार को उम्मीद है कि  अगले 4 से 5 वर्षों में भारत में 10 लाख नौकरियां सृजित होंगी। पढ़ें पूरी खबर

'आप चुप न रहें', अविश्वास प्रस्ताव पर वोट से पहले इमरान खान ने युवाओं को द‍िया संदेश, की खास अपील

अपने सियासी करियर में अब तक के अपने सबसे बड़े संकट का का सामना रहे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज (शनिवार, 2 अप्रैल) एक बार फिर देशवासियों से रू-ब-रू हुए। इमरान खान ने इस दौरान युवाओं को खास संदेश दिया। पाकिस्‍तान के युवाओं से उन्‍होंने कहा, आपको चुप रहने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

शुरू हुआ रमज़ान का पाक महीना, कल पहला रोज़ा, जानें सहरी और इफ्तार का वक्‍त

देश में आज रमजान का चांद  नजर आ गया है, जिसके बाद यह पाक महीना शुरू हो रहा है। इसके साथ ही 3 अप्रैल से रोजा की भी शुरुआत हो जाएगी। यानी रविवार (3 अप्रैल) को देश में पहला रोजा रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन से 10 फीसद ज्यादा संक्रामक बताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नोवेल कोरोनावायरस का एक नया म्यूटेंट जिसे XE के नाम से जाना जाता है, Omicron के BA.2 उप-संस्करण की तुलना में लगभग दस प्रतिशत अधिक संक्रमणीय प्रतीत होता है। नया संस्करण XE, Omicron के दो संस्करणों - BA.1 और BA.2 का एक उत्परिवर्ती संकर है। पढ़ें पूरी खबर

AAP का मिशन गुजरात! अहमदाबाद में बोले केजरीवाल- अहंकार से भरी है बीजेपी, आप को दें मौका, खत्‍म कर देंगे भ्रष्टाचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने गुजरात के लोगों से आम आदमी पार्टी (आप) को राज्य में शासन करने के लिए 'एक मौका' देने की अपील करने के बाद शनिवार को अहमदाबाद शहर में एक रोड शो किया। पढ़ें पूरी खबर

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स का हुआ बुरा हाल

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। टॉम लैथम अपने जन्‍मदिन के अवसर पर शतक जमाने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बन गए हैं। यही नहीं अपनी पारी के दौरान टॉम लैथम ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर

डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं यहां सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, ऋषि-नीतू कपूर से है खास कनेक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) चेंबूर स्थित घर में सात फेरे लेंगे। खुद रणबीर ने इस वेन्यू को सिलेक्ट किया है। दरअसल एक्टर अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के काफी करीब थे। इस शादी में 450 गेस्ट शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।