Hindi Samachar of 20 December: विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच लोकसभा ने निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता पहचान कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं कराने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी ओर से लद्दाख के विषय को नहीं उठाने दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से हराकर 2-0 की बढ़त बना ली। जीत के लिए 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन 192 रन पर आउट हो गई। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (सोमवार, 20 दिसंबर) की अहम खबरें-
Parliament Winter Session Updates: लोकसभा में पारित हुआ चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021, विपक्ष ने उठाए सवाल
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। लोकसभा में आज निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया गया और वो पारित हो गया। राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के मसले पर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
परिसीमन आयोग ने जम्मू के लिए 6 और कश्मीर के लिए 1 अतिरिक्त सीटों का प्रस्ताव रखा, उमर अब्दुल्ला ने कहा- अस्वीकार्य
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के पुनर्निर्धारण के लिए गठित परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र के लिए छह और कश्मीर घाटी के लिए एक अतिरिक्त सीटों का प्रस्ताव किया है। पढ़ें पूरी खबर
ऐश्वर्या राय से ED कर रही पूछताछ, राज्यसभा में भड़कीं जया बच्चन, कहा- आपके बुरे दिन शुरू होने वाले हैं
पनामा पेपर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद और ऐश्वर्या राय की सास जया बच्चन राज्यसभा में भड़क गईं। उन्होंने सरकार से कहा कि मैं आपको श्राप देती हूं। आपके बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
अपने गाल की तुलना सड़क से करने पर हेमा मालिनी बोलीं- लालू जी के बाद तो एक ट्रेंड ही शुरू हो गया
हेमा मालिनी के गाल की इस तुलना पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है। यह हेमा जी के लिए सम्मान की बात है। इसमें कोई नकारात्मकता नहीं देखनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
Elon Musk बनाएंगे इतिहास, इतना टैक्स चुकाने वाले होंगे अमेरिका के पहले शख्स
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि वह इस साल 11 अरब डॉलर से अधिक करों का भुगतान करेंगे जो यूएस आंतरिक राजस्व सेवाओं का रिकॉर्ड भुगतान हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
डे-नाइट टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रन से रौंदा तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान
पहले टेस्ट में 9 विकेट से जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज के दूसरा मुकाबले में भी कमाल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 272 रन से अपने नाम किया। यह डे-नाइट टेस्ट था। कंगारू टीम ने 468 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसके पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 192 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर
'ये किसी तैमूर-औरंगजेब की मां नहीं बनेगी' Vicky Kaushal- Katrina Kaif की शादी पर बीजेपी नेता ने ऐसे दी बधाई
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी के बाद सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के आईटी सेल के चीफ अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की बधाई देते हुए तैमूर और औरंगजेब का जिक्र किया है। पढ़ें पूरी खबर