Hindi Samachar of 20 September: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,256 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,78,419 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,18,181 हो गई है, जो 183 दिनों बाद सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत अगले महीने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत और वैश्विक कोवैक्स पहल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोविड-19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा। मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत ने अश्लील फिल्म मामले में जेल में बंद कारोबारी राज कुंद्रा को जमानत दी। यहां पढ़ें आज (सोमवार, 20 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
Punjab: मुख्यमंत्री बनते ही चन्नी का ऐलान- किसानों के बिजली बिल होंगे माफ, कृषि कानून हों वापस
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर
पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मिली जमानत, दो महीने से थे जेल में
अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट से जमानत मिल गई है मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
फाइजर वैक्सीन 5-11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सुरक्षित, क्लिनिकल ट्रायल के रिजल्ट
फाइजर और बायोएनटेक ने सोमवार को कहा कि परीक्षण के परिणामों से पता चला है कि उनका कोरोनावायरस वैक्सीन सुरक्षित था और पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न हुई, यह कहते हुए कि वे जल्द ही नियामक अनुमोदन की मांग करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी पर लगा था आरोप, NCW की रेखा शर्मा ने कहा- CM बनने लायक नहीं
2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे आरोप को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
जनवरी 2022 से बदलेगी ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया, कार्ड डिटेल, CVV का झंझट हो जाएगा खत्म
नए साल से आपका ऑनलाइन पेमेंट पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होने वाला है। आरबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए 1 जनवरी 2022 से कार्ड टोकेनाइजेशन प्रणाली लागू करने की मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
गंभीर ने उठाए विराट के कप्तानी छोड़ने के ऐलान की टाइमिंग पर सवाल
आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी पर आमतौर पर सवाल खड़े करते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने विराट के आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कमान छोड़ने का ऐलान करने की टाइमिंग पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Ankita Lokhande आज भी करती हैं सुशांत सिंह को मिस, पवित्र रिश्ता शो का टाइटल ट्रैक सुनते ही आती है याद
अंकिता लोखंड और शहीर शेख स्टारर शो पवित्र रिश्ता सीजन 2 इन दिनों दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इसमें शहीर ने सुशांत की जगह ली है। अंकिता ने सुशांत से जुड़े किस्से साझा किए। पढ़ें पूरी खबर