लाइव टीवी

Hindi Samachar 22 जून: महाराष्ट्र संकट और गहराया शिवसेना के कुछ और विधायक हुए बागी, अफगानिस्तान में आया भीषण भूकंप

Updated Jun 22, 2022 | 19:26 IST

Hindi Samachar 22 June, 2022: NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी, 34,615 करोड़ का हुआ फ्रॉड, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
Hindi Samachar 22 जून : आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

 Hindi Samachar 22 June:महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहाअगर असंतुष्ट विधायकों में से एक भी कहता है कि वह मुझे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं चाहता है तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा और आधिकारिक आवास खाली कर दूंगा। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिका में बुधवार को आए भूंकप से भीषण तबाही हुई। इस भूकंप की चपेट में आने से अब तक कम से कम 920 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं देश में 22 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 81 हजार को पार कर चुकी है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Maharashtra Shiv Sena Split Live Updates:उद्धव ठाकरे के आवास पहुंचे शरद पवार, शिवसेना के कुछ और विधायक हुए बागी

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को हिंदुत्व से पृथक नहीं किया जा सकता। अगर असंतुष्ट विधायकों में से एक भी कहता है कि वह मुझे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं चाहता है तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा और आधिकारिक आवास खाली कर दूंगा।  पढ़ें पूरी खबर-

Afghanistan:अफगानिस्तान में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 920 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिका में बुधवार को आए भूंकप से भीषण तबाही हुई। इस भूकंप की चपेट में आने से अब तक कम से कम 920 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 610 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप का इतना विनाशकारी था कि बस्तियां उजड़ गई हैं और दीवारों में लंबी-लंबी दरारें पड़ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर-

कोविड-19 के एक्टिव केस 81 हजार के पार, जानें क्यों बढ़ रहे हैं मामले और कितना खतरा

15 जून को करीब 4 महीने बाद देश में कोविड-19 के मामले जब 10 हजार को पार हुए तो उससे साफ हो गया था कि एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। और उसी का असर है कि पिछले एक हफ्ते से लगातार हर रोज 9 हजार से 12 हजार के बीच संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इस कारण देश में 22 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 81 हजार को पार कर चुकी है।  पढ़ें पूरी खबर-

Presidential Election 2022: 24 जून को नामांकन दाखिल करेंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि वह टेलीविजन पर यह जानकर आश्चर्यचकित और प्रसन्न हुईं कि उन्हें एनडीए द्वारा शीर्ष पद के लिए नामांकित किया गया है।  पढ़ें पूरी खबर-

2004 से कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं, सब्र करना वहीं से सीखा, ईडी के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों का सवाल था कि आप को इतना धैर्य कहां से आता है। इस सवाल का जवाब यह था कि 2004 से कांग्रेस में काम कर रहा हूं और सब्र करना वहीं से सीखा है।  पढ़ें पूरी खबर-

अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी, 34,615 करोड़ का हुआ फ्रॉड, ये हैं आरोपी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के निदेशकों कपिल वधावन, धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ 17 बैंकों से 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।  पढ़ें पूरी खबर-

प्रभास ने 'आदिपुरुष' के लिए बढ़ाई अपनी फीस, मेकर्स के सामने रखी 120 करोड़ रुपये की डिमांड?

इस समय में जहां फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता प्रभास ने अब कथित तौर पर अपनी फीस 120 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी है।  पढ़ें पूरी खबर-

ICC TEST RANKING: आईसीसी की ताजा ऑलराउंडर्स रैंकिंग में शाकिब फिर बादशाहत के करीब

प्रतिबंध और चोटों को झेलते हुए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब एक बार फिर मजबूती से मैदान पर अपने कदम जमा चुके हैं। इसी का प्रमाण है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचकर अब एक बार फिर इस रैंकिंग में बादशाहत हासिल करने के करीब आ गए हैं।  पढ़ें पूरी खबर-

दुनिया की सबसे बड़ी Z प्लस सिक्योरिटी रखता है ये शख्स! एक दर्जन से ज्यादा कुत्तों को लेकर चलता है साथ

कई लोग कुत्ते पालते हैं, लेकिन समय का अभाव होने की वजह से उन्हें सुबह-शाम घुमाने नहां ले जा पाते हैं। इसके लिए अक्सर वह एक ऐसे शख्स को नौकरी पर रखते हैं, जो सुबह-शाम उनके कुत्ते को घुमाने लेकर जाए।  पढ़ें पूरी खबर- 

Sangli suicide: सांगली में 9 लोगों के सुसाइड के पीछे 'मैजिक मेटल' कनेक्शन? दिल्ली में भी ठगने के सामने आ चुके हैं कई केस

इस सुसाइड केस में 'मैजिक मेटल' कनेक्शन की जांच सांगली पुलिस कर रही है। ऐसा नहीं है 'मैजिक मेटल' के नाम पर लोगों को ठगने का यह पहला केस है। पिछले कुछ वर्षों में राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में 'मैजिक मेटल' के नाम पर लोगों को ठगने एवं लूटने के कई केस सामने आ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।