लाइव टीवी

Hindi Samachar 23 अक्टूबर: गृह मंत्री अमित शाह का जम्‍मू कश्‍मीर दौरा, वरुण गांधी ने फिर उठाया किसानों का मसला, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Oct 23, 2021 | 20:09 IST

Hindi Samachar, 23 अक्टूबर: केंद्रीय गृह मंत्री जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर हैं। वरुण गांधी ने किसानों के मसले पर एक बार फिर अपनी पार्टी लाइन से अलग बयान दिया है। भारत-पाकिस्‍तान T20 मैच को लेकर प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Loading ...
23 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 23 October: देश के गृह मंत्री अमित शाह जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर हैं, जहां उन्‍होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार के कड़े रुख का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को भी यहां शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों और कृषि कानून के मसले पर एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया। भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले T20 मैच को लेकर प्रशंसकों में उत्‍साह चरम पर है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज (शनिवार, 23 अक्‍टूबर, 2021) दिनभर की अहम खबरें : 

'जम्मू-कश्‍मीर की शांति भंग करने वाले बख्‍शे नहीं जाएंगे', आतंक पर गृह मंत्री ने दिया सख्‍त संदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का ये पहला जम्मू-कश्मीर का दौरा है। इस दौरान अमित शाह ने कई बैठकें की और आतंकवाद के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के संकेत दिए। पढ़ें पूरी खबर

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का अमरिंदर सिंह पर हमला- अरूसा की सहमति के बिना कोई भी मंत्री संतरी नहीं बनता था

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिधू कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए कहा कि कैप्टन को बाकी जिंदगी अरूसा आलम के साथ ऐश करते हुए बितानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अरूसा के बिना कोई पोस्टिंग नही होती थी। पढ़ें पूरी खबर

RSS नेता दत्तात्रेय होसाबले ने कहा- हिंदुत्व न तो वामपंथी और न ही दक्षिणपंथी, हमारे कई विचार वामपंथी विचारों की तरह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि मैं आरएसएस से हूं, हमने संघ के प्रशिक्षण शिविरों में अपने प्रवचन में कभी नहीं कहा कि हम दक्षिणपंथी हैं। हमारे कई विचार वामपंथी विचारों की तरह हैं। पढ़ें पूरी खबर

वरुण गांधी ने फिर उठाया किसानों का मसला, कहा- कृषि नीति पर फिर से विचार करने की जरूरत

बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ समय से कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं। इस मसले पर वह अपनी ही पार्टी से अलग बयान दे रहे हैं। अब एक बार फिर उन्‍होंने कृषि कानूनों को लेकर ऐसी ही बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

BJP नेता बेबी रानी मौर्य की महिलाओं को कैसी नसीहत- 5 बजे के बाद थाने मत जाना

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने महिलाओं को अजीब-ओ-गरीब नसीहत दी है। वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि 5 बजे के बाद अंधेरा होने के बाद कभी थाने मत जाना। फिर अगले दिन सुबह जाना। जाओ तो भाई, पति या पिता के साथ जाना। पढ़ें पूरी खबर

सीरिया में अमेरिका की एयर स्ट्राइक, मारा गया अलकायदा का वरिष्ठ नेता अब्दुल हामिद अल-मातर

अमेरिकी सेना ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में एयर स्ट्राइक की, जिसमें अलकायदा का वरिष्ठ नेता अब्दुल हमीद अल-मातर मारा गया है। MQ-9 विमान का उपयोग करके हवाई हमला किया गया। यह हमला दक्षिणी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक अड्डे पर हमले के दो दिन बाद हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले क्या बोले विराट कोहली? 

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए विराट कोहली और बाहर आजम की कप्तानी वाली टीमों ने कमर कर ली है। दोनों टीमें टी20 क्रिकेट में पांच साल लंबे अंतराल के बाद एक दूसरे का सामना करने को तैयार हैं। दोनों टीमें साल 2016 के वर्ल्ड कप के दौरान एक दूसरे से कोलकाता के इडेन गार्डन्स में भिड़ी थीं। पढ़ें पूरी खबर

मलाइका अरोड़ा के लिए अर्जुन कपूर ने लिखा रोमांटिक नोट, करीना कपूर ने कमेंट कर मांगा अपना हक

मलाइका अरोड़ा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दिन को मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने और खास बना दिया है। मलाइका के लिए अर्जुन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद करीना कपूर ने भी खास अंदाज में कमेंट कर अपना हक मांग लिया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।