Hindi Samachar 23 September: कर्नाटक को सिलसिलेवार बम धमाकों से दहलाने की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों को दबोचियों के दौरान मारे गए छापों में बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं सामग्रियां बरामद हुई हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति के लिए शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दी गई याचिका को अनुमति दे दी। हाई कोर्ट ने पाया कि नगर परिषद ने याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर निर्णय लेने में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। शिवसेना को तैयारियों के लिए 2-6 अक्टूबर के लिए जमीन दी जाएगी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
कर्नाटक को धमाकों से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, बम बना रहे थे ISIS के संदिग्ध आतंकी, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक को सिलसिलेवार बम धमाकों से दहलाने की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों को दबोचियों के दौरान मारे गए छापों में बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं सामग्रियां बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि विस्फोट करने के लिए आरोपी बम बना रहे थे। पुलिस इन संदिग्ध आतंकियों से जुड़े 11 ठिकानों पर छापे मारी कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
बॉम्बे हाईकोर्ट से शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को बड़ी राहत, शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की मिली इजाजत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति के लिए शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दी गई याचिका को अनुमति दे दी। हाई कोर्ट ने पाया कि नगर परिषद ने याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर निर्णय लेने में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। शिवसेना को तैयारियों के लिए 2-6 अक्टूबर के लिए जमीन दी जाएगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति मांगने वाली शिवसेना गुटों की याचिकाओं पर सुनवाई की। शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने भी इजाजत मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर
लालू जी, नीतीश से सावधान रहिए...पूर्णिया रैली में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो को दी सलाह
बिहार के पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भाजपा के साथी रहे एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जद-यू प्रमुख से सावधान रहने की सलाह दी। भाजपा नेता ने कहा कि 'लालू जी, सावधान एवं सतर्क रहिए। नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ सकते हैं।' अमित शाह ने लोगों से पूछा कि इस तरह दल-बदलकर और गठबंधन छोड़कर नीतीश प्रधानमंत्र बन सकते हैं क्या? शाह ने कहा कि राजनीत में नीतीश ने कई बार दगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Uttarakhand विधानसभा स्पीकर का बड़ा एक्शन, रद्द की सचिवालय में की गई 228 नियुक्तियां; सचिव को भी किया सस्पेंड
उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में हुई नियुक्तियों के मामले की जांच कर रही विशेषज्ञ समिति ने अंतरिम रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रितू भूषण खंडूरी को सौंप दी। इसके बाद स्पीकर खंडूरी ने कड़ा एकदम उठाते हुए विवादों से घिरी 228 नियुक्तियों को रद्द करने की सिफारिश कर दी। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी ने कहा कि जांच समिति ने माना है कि जो भी तदर्थ नियुक्तियां हुईं थी, वह नियम के खिलाफ थीं और उनके लिए ना तो विज्ञापन निकाला गया, ना रोजगार कार्यालय से कोई आवेदन मंगाए गए। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा में हेट क्राइम की घटनाओं के बीच भारत ने नागरिकों और छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- अलर्ट रहें
कनाडा में घृणा अपराध, नस्ली हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी घटनाओं में काफी बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में वहां रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों को सचेत एवं चौकस रहने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में हमारे उच्चायोग एवं महावाणिज्य दूतावास ने वहां के प्रशासन के सामने इन घटनाओं को उठाया है और ऐसे अपराध की जांच करने के साथ उपयुक्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पढ़ें पूरी खबर
महान झूलन गोस्वामी ने किया संन्यास का आधिकारिक ऐलान, जानिए क्या कुछ कहा
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार (24 सितंबर) को खेला जाने वाला तीसरा व अंतिम वनडे मैच भारतीय क्रिकेट की एक महान खिलाड़ी का अंतिम मैच भी होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय पेसर झूलन गोस्वामी की, जिन्होंने आखिरकार खुद ऐलान कर दिया है कि शनिवार को होने वाला मैच उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला होगा। पढ़ें पूरी खबर
सूट सलवार पहन लड़की बने नजर आए आयुष्मान खुराना, ड्रीम गर्ल 2 के सेट से एक्टर का अनोखा लुक वायरल
आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को ऐलान किया है। एक्टर ने फनी अंदाज में फिल्म के स्टार कास्ट से दर्शकों को मिलवाया। फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ड्रीम गर्ल 2 के टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। पढ़ें पूरी खबर