लाइव टीवी

Hindi Samachar 24 जून: महाराष्ट्र में पावर गेम की लड़ाई तेज, द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन

Updated Jun 24, 2022 | 19:35 IST

Hindi Samachar 24 June, 2022: महाराष्ट्र की राजनीत में गर्मी उफान पर है, उन सबके बीच एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
Hindi Samachar 24 जून : आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 24 June:महाराष्ट्र की राजनीति में पावर की लड़ाई में हरक्षण बदलाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिंदे कैंप के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराया है तो शिंदे कैंप की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने नामांकन दाखिल किया। गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जकिया जाफरी की अर्जी को खारिज कर दिया उसके बाद बीजेपी ने रहा कि पीएम मोदी को बदवाम करने की साजिश रची गई थी।   यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 


महाराष्ट्र में शिंदे कैंप और ठाकरे खेमे में पावर गेम, अजीत पवार बोले- सरकार सुरक्षित

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि हम सत्ता में हैं और हमारे पास बहुमत है। हम सरकार के रूप में निर्णय ले रहे हैं। अगर आप सत्ता में होते और बहुमत रखते तो क्या आप ऐसा नहीं करते? सरकार को ऐसे फैसले लेने का अधिकार है। संबंधित मंत्री और अधिकारी मिलकर फैसला ले रहे हैं। वे (एकनाथ शिंदे गुट) कहते हैं कि वे शिवसेना हैं। इसलिए शिवसेना+एनसीपी+कांग्रेस मिलकर हमारे पास बहुमत है। पढ़ें पूरी खबर

Presidential Election 2022: PM मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ की मौजूदगी में द्रोपदी मुर्मू ने दाखिल किया अपना नामांकन


भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मुर्मू के नामांकन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी बड़े नेता संसद भवन पहुंचे और इस खास अवसर का साक्षी बने।  मुर्मू के संसद पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। मुर्मू ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। ​पढ़ें पूरी खबर


Zakia Jafri: गुजरात दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जाकिया जाफरी की अर्जी

सुप्रीम कोर्ट ने जाकिया जाफरी की अर्जी खारिज कर दी है। जाफरी ने अपनी अर्जी में 2002 के गुजरात दंगे की जांच में एसआईटी की ओर से तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने को चुनौती दी गई है। अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच में कानून के उल्लंघन से जुड़ी जाफरी की बातों का वह समर्थन नहीं करता। अदालत ने कहा कि जांच रिपोर्ट के बारे में मजिस्ट्रेट एवं हाई कोर्ट का जो रुख रहा उस पर भी उसे आपत्ति नहीं है। पढ़ें पूरी खबर


VL-SRSAM का सफल परीक्षण, सतह से हवा में अचूक मार करेगी यह मिसाइल

मिसाइल तकनीक की क्षेत्र में भारत ने एक और छलांग लगाई है। नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को सतह से हवा में मार करने वाली वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज मिसाइल (VL-SRSAM) का  सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि इस मिसाइल का टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर तट पर एक युद्धपोत से हुआ। पढ़ें पूरी खबर

बैंकों, NBFC के आईटी सर्विस की आउटसोर्सिंग को लेकर RBI ने जारी किए 'मास्टर निर्देश'

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और अन्य वित्तीय सेवा संस्थाओं के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) गतिविधियों की आउटसोर्सिंग से संबंधित 'मास्टर निर्देश' जारी किए हैं। इससे फाइनेंशियल, परिचालन और साख संबंधी जोखिमों का प्रबंधन हो पाएगा। केंद्रीय बैंक के इस कदम को बैंकों की आईटी प्रणालियों में तकनीकी गड़बड़ियों और अनियमितताओं की बढ़ती घटनाओं की पृष्ठभूमि में देखा जा सकता है। बैंक अपनी आईटी गतिविधियों के बड़े हिस्से को थर्ड पार्टी को आउटसोर्स करते हैं। पढ़ें पूरी खबर

India vs Ireland T20 Series: इन दो भारतीय से भिड़ने को बेताब हैं आयरलैंड के आलराउंडर गैरेथ डेलानी


भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई रोमांचक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद अब बारी है भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज की। दो मैचों की इस सीरीज पर कई खिलाड़ियों की नजरें टिकी हुई हैं, खासतौर पर मेजबान आयरिश खिलाड़ियों की, जिनके पास दिग्गज भारतीय टीम के खिलाफ दम दिखाने का मौका होगा। इन्हीं में से एक हैं आयरलैंड के ऑलराउंडर गैरेथ डेलानी जो दो भारतीय खिलाड़ियों का सामना करने के लिए बेताब हैं। पढ़ें पूरी खबर

VP Khalid dies: मशहूर मलयालम अभिनेता वीपी खालिद का निधन, शूटिंग लोकेशन पर ली अंतिम सांस

सीनियर फिल्म, टीवी धारावाहिक अभिनेता वीपी खालिद का शूटिंग लोकेशन पर ही निधन हो गया।खालिद का शुक्रवार को कोटयाम के निकट वैकोम में हार्ट अटैक से निधन हुआ। वीपी खालिद टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) की एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे थे और शूटिंग के दौरान ही कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। 70 वर्षीय खालिद जूड एंटनी के नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। उनके निधन से मलयालम सिनेमा जगत में शोक फैल गया है पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।