Hindi Samachar 25 January: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं। देश में लगातार पिछले पांच दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले तीन लाख से अधिक सामने आ रहे थे। 24 घंटों में 614 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में अभी 22,36,842 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों को ध्रुवीकरण भाता है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका जिससे चार लोग घायल हो गए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
आरपीएन सिंह के BJP में शामिल होने के मायने, पूर्वांचल की इन सीटों पर दिखेगा असर
कुशीनगर (पडरौना) जिला, जहां से आरपीएन सिंह आते हैं, इस जिले में विधानसभा की सात सीटें-खड्डा, पडरौना, रामकोला, कुशीनगर, हाटा, फाजिलनगर एवं तमकुहीराज हैं। इन सभी सीटों पर बड़ी तादाद में सैंथवार मतदाता हैं। पढ़ें पूरी खबर
सेना के छह जवानों को शौर्य चक्र, 5 को मरणोपरांत मिलेगा ये पदक, सभी ने आतंकियों को किया था ढेर
73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सशस्त्र सेवा सदस्यों और अन्य के लिए 384 वीरता पदक अधिकृत किए हैं। छह सैन्य कर्मियों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 5 को मरणोपरांत ये सम्मान मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
चुनाव में फ्री चीजें देने के वादे के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और EC से मांगा जवाब
चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार बांटने या फ्री वाली स्कीम का वादा करने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पढ़ें पूरी खबर
सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, कहा- आ रही हमारी सरकार, चुन-चुनकर लेंगे बदला
मेरठ दक्षिण से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी का विवादास्पद बयान सामने आया है, जिसमें वह कहते सुने जा रही है कि 'हमारी सरकार आ रही है और फिर चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
टोक्यो ओलंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा परम विशिष्ट सेवा मेडल से होंगे सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक्स में जेवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने 384 लोगों को वीरता पुरस्कार देने का ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर
क्या है एयर इंडिया का नया BMI जांच नियम, जिससे भड़क उठे हैं क्रू मेंबर्स
एयर इंडिया के नए BMI जांच नियम को लेकर क्रू मेंबर्स में भारी नाराजगी है। उन्होंने इसे अमानवीय और क्रू मेंबर्स पर मानसिक दबाव बढ़ाने वाला कदम बताया, जिसका असर अंतत: फ्लाइट की सुरक्षा से संबंधित मसलों पर भी हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
Badhaai Do Trailer Out: लेस्बियन भूमि पेडनेकर से शादी करेंगे राजकुमार राव, बच्चे की डिमांड पर परिवार को ऐसे देंगे चकमा
एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में भूमि (सुमी) एक पीटी टीचर की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो देश के लिए खेलना चाहती हैं। तो वहीं राजकुमार राव (शार्दुल) एक पुलिस वाले के रोल में हैं। पढ़ें पूरी खबर