Hindi Samachar of 25 November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इसे देश का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह जांच में शामिल होने के लिए यहां लौट आए हैं। कोर्ट ने उन्हें भगौड़ा घोषित कर रखा है। देश में पहली बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक हुई। किसान आंदोलन पर विवादित बयान के लिए दिल्ली सरकार की समिति ने कंगना रनौत को तलब किया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 25 नवंबर) की अहम खबरें।
पीएम मोदी ने जेवर में रखी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला, विकास को मिलेगी नई उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। यहां एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जेवर को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। पढ़ें पूरी खबर
NFHS: भारत में पहली बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या हुई अधिक, कुल प्रजनन दर में आई गिरावट
भारत की जनसंख्या में कुल प्रजनन दर (TFR) में गिरावट आयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) के आंकड़े जारी किए। कुल प्रजनन दर (टीएफआर), राष्ट्रीय स्तर पर प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Mumbai: जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, कोर्ट ने कर रखा है भगोड़ा घोषित
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) करीब सात महीने बाद मुंबई पहुंच गए हैं। गोरेगांव कथित रंगदारी मामले में जांच में शामिल होने के लिए परम बीर सिंह कांदिवली में क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के दफ्तर पहुंच गए हैं। 100 करोड़ की वसूली के मामले में कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार की समिति ने कंगना रनौत को किया तलब, किसान आंदोलन पर दिया है विवादित बयान
सिख समुदाय के खिलाफ बयान देने के मामले में दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है। अभिनेत्री को छह दिसंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की अगुवाई वाली शांति एवं सद्भाव समिति के समक्ष पेश होना है। बता दें कि कृषि कानून की वापसी की घोषणा के बाद कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी की है। पढ़ें पूरी खबर
INS Vela : समुद्र में दुश्मनों की 'कब्र' तैयार करेगी INS वेला, 'साइलेंट किलर' है स्कॉर्पियन क्लास की यह सबमरीन
भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए गुरुवार को स्कॉर्पियन क्लास की चौथी पनडुब्बी आईएनएस वेला सेवा में शामिल हो रही है। स्टील्थ फीचर से लैस यह पनडुब्बी 'साइलेंट किलर' है जो कि समुद्र में दश्मन को बर्बाद करेगी। यह दुश्मन को बिना भनक लगे उसके करीब पहुंच सकती है। पढ़ें पूरी खबर
'जिन्ना बड़े देशभक्त थे, AMU में और भी बड़ी तस्वीर लगाई जानी चाहिए' यूपी के पूर्व गवर्नर अजिज कुरैशी का बयान, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के सीनियर नेता अजीज कुरैशी ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर हाल ही में हुए हंगामे को लेकर एक नया विवाद खड़ा करते हुए अब कहा है कि जिन्ना के नाम का इस्तेमाल करना "अपराध नहीं" है। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की और भी बड़ी तस्वीर लगाई जानी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
VIDEO: राहुल द्रविड़ ने लौटाई पुरानी परंपरा, डेब्यू पर श्रेयस अय्यर को इस दिग्गज के हाथों दिलाई भारतीय कैप
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को श्रेयस अय्यर को भारत की ‘टेस्ट कैप’ प्रदान की। इस तरह से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से नये खिलाड़ियों को यह प्रतिष्ठित कैप (टोपी) दिलाने की पुरानी परंपरा फिर से जीवंत कर दी। पढ़ें पूरी खबर
Salim Khan ने बेटे Salman Khan के करियर पर उठाई थी उंगली, रात ढाई बजे सलमान से पूछा था ये सवाल
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) आज जिस मुकाम पर हैं उसे हासिल करने में उन्हें काफी मेहनत लगी थी। जब सलमान खान ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था तब उनके राह में कई अड़चनें आई थीं। एक बार सलमान खान ने यह साझा किया था कि एक दिन उनके पिता ने रात के तकरीबन ढाई बजे उनके कमरे में आकर ऐसा सवाल किया था जिसे सुनकर वह दंग रह गए थे। पढ़ें पूरी खबर