Hindi Samachar 26 April: कांग्रेस ने जाने-माने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर लंबी मंत्रणा के बाद मंगलवार को कहा कि किशोर को 'विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024' का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुशंसा की है कि अनुशासनहीनता के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी के सभी पदों से हटाया जाए तथा दो साल के लिए निलंबित किया जाए। देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
PK और कांग्रेस में इसलिए नहीं बनी बात, चुनावी रणनीतिकार को पसंद नहीं आया पार्टी का फॉर्मूला
यह करीब एक तरह से तय हो चुका था कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं लेकिन पीके ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि वह फिलहाल कांग्रेस के साथ नहीं जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने जो फॉर्मूला तैयार किया था, वह पीके को पसंद नहीं आया। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना से जंग, अब 5 से 12 साल के बच्चों को लगेगा टीका, DCGI ने 3 टीकों के आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने छह से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बॉयोटेक की कोरोना टीके कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इस अनुमति के बाद देश में छह से 12 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लग सकेगा। पढ़ें पूरी खबर
असम: गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, जमानत मिलने के बाद दोबारा हुए थे गिरफ्तार
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को 'पुलिस अधिकारियों पर हमला' करने के मामले में असम के बारपेटा जिले की एक स्थानीय अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। इससे पहले सोमवार को बारपेटा पुलिस ने ट्वीट से जुड़े मामले में जमानत मिलने के ठीक बाद एक अन्य मामले में जिग्नेश मेवाणी को फिर से गिरफ्तार कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर
बिक गया Twitter: क्या भारतीय CEO पराग अग्रवाल की जाएगी नौकरी, बोले-अब अंधेरा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद भूचाल सा आ गया है। एक तरफ जहां इस डील से बाइडेन प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं भारतीय मूल के ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Garden Galleria mall : नोएडा के मॉल में कस्टमर का कत्ल, बिहार का रहने वाला था युवक
नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मारे गए युवक की पहचान बिहारी निवासी बृजेश राय (30) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि बृजेश का लोटस लेमन बार एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
कार्तिक की भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज, कियारा आडवाणी का रूप देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो आपको डराने के लिए काफी है। फिल्म में नजर आ रहीं कियारा आडवाणी का ये रूप आपको डराने के लिए काफी है। पढ़ें पूरी खबर
'भारत में जलने वालों का गुट था, जो हमेशा चाहते थे कि मैं सफल नहीं हो जाऊं': रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए क्रिकेट निदेशक बनाए गए रॉबर्ट की को सलाह देते हुए कहा है कि इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज को ड्यूक गेंद की तरह 'मोटी चमड़ी' विकसित करने की जरूरत है, जैसे उन्होंने 'जलने वाले लोगों' का सामना करने के लिए किया था। पढ़ें पूरी खबर