Hindi Samachar 27 January: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने के साथ ही बाजारों से ऑड और ईवेन को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों का ऑड-ईवन हुआ खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, DDMA की बैठक में फैसला
डीडीएमए की बैठक में दिल्ली को लेकर अहम फैसले हुए इसके मुताबिक दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों का ऑड-ईवन खत्म हो गया है वहीं यहां नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं इसी को लेकर ये फैसले लिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
SP Candidates List 2022: समाजवादी पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों का किया ऐलान, घोसी से दारा सिंह चौहान को टिकट, देखें पूरी लिस्ट
यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 56 और नामों का ऐलान किया है। घोसी से दारा सिंह चौहान अपनी किस्मतज आजमाएंगे तो चिल्लूपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट मिला है। इसके साथ हीरामगोविंद चौधरी किस्मत आजमाएंगे। गाजीपुर जिले की जमानियां सीट से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह चुनावी समर का हिस्सा बनेंगे। पढ़ें पूरी खबर
बिहार में ट्रेन फूंकने और रेल रोको मामले में रेल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट, कहा-कांग्रेस छात्र संगठन 'NSUI' का इसके पीछे हाथ
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में छात्रों पटना, आरा, बक्सर, नवादा और बिहारशरीफ समेत कई जगहों पर जमकर हंगामा किया गया और पत्थरबाजी की गई वहीं यात्री ट्रेनों में भी आग लगा दी गई, इस मामले की जांच की जा रही है कि इस हिंसा के पीछे आखिर कौन है। पढ़ें पूरी खबर
देश में असहिष्णुता एवं असुरक्षा का महौल', पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का हिंदू राष्ट्रवाद पर विवादित बयान
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि देश में खासकर एक धर्म के लोगों को उकसाया जा रहा है। देश में असहिष्णुता को हवा दी जा रही है और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है। पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। पढ़ें पूरी खबर
69 साल बाद टाटा की हुई एयर इंडिया, आज से यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा
आखिरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया अब टाटा समूह (Tata Group) के हाथों में चली गई है। टाटा ग्रुप द्वारा विमानन कंपनी एयर इंडिया के टेकओवर की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस बात की पुष्टि की। एन चंद्रशेखरन आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिले थे। पढ़ें पूरी खबर
अश्विन को क्यों नहीं मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह?
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं ने टीम में रवि बिश्नोई और दीपक चाहर जैसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसके अलावा कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने चाल साल लंबे अंतराल के बाद भारतीय टी20 और वनडे टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन को फिर से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
19 साल बाद साथ आएंगे ऋतिक रोशन और करीना कपूर, ऑफर हुई ये बिग-बजट फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 19 साल बाद फिर एक साथ नजर आ सकते हैं। फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' के बाद दोनों को साथ स्क्रीन पर नहीं देखा गया। पढ़ें पूरी खबर