Hindi Samachar 28 January: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक को भारत में इंट्रानैजल बूस्टर डोज ट्रायल की अनुमति दे दी है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बहन ने आरोप लगाया कि 1986 में पिता के निधन के बाद सिद्धू ने अपनी मां को घर से निकाल दिया था। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने आरआरबी एनटीपीसी नतीजों पर बवाल के बाद देश में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के पास सबसे अधिक संपत्ति है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
कोरोना वैक्सीन के लिए इंट्रानैजल बूस्टर डोज, ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को मिली अनुमति
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक को भारत में इंट्रानैजल बूस्टर डोज ट्रायल की अनुमति दे दी है। एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रायल नौ स्थानों पर किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 900 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
करियप्पा ग्राउंड पर दिखा NCC कैडेट्स का पराक्रम, PM बोले- आने वाले 25 साल देशभक्ति के ज्वार के हैं
राजधानी के करियप्पा ग्राउंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अनुशासन, निष्ठा, समर्पण, शौर्य एवं पराक्रम की अद्भुत झलक मिली। गणतंत्र दिवस समारोह के एक दिन बाद हर साल 28 जनवरी को आयोजित होने वाली इस एनसीसी के कार्यक्रम में राज्यों से आए कैडेट्स ने अपनी वीरता की झांकी पेश की। पढ़ें पूरी खबर
फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं सिद्धू की बहन- प्रॉपर्टी पर कब्जा कर सिद्धू ने मां को किया घर से बेघर
क्रिकेटर से नेता बने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व क्रिकेटर की बहन ने आरोप लगाया कि 1986 में अपने पिता भगवंत सिंह की मौत के बाद सिद्धू ने अपनी बूढ़ी मां को घर से बाहर निकाल दिया था। पढ़ें पूरी खबर
बेरोजगारी के मुद्दे पर वरुण गांधी बोले-मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा, आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट का दिया हवाला
बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी हिंसा में टिप्पणी के बाद उन्होंने आरआरबी एनटीपीसी नतीजों पर बवाल के बाद देश में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है। सवाल यह है कि क्या वो गलत समय पर सही सवाल कर रहे हैं? पढ़ें पूरी खबर
ADR रिपोर्ट: राजनीतिक पार्टियों में BJP के पास सबसे अधिक संपत्ति, जानिए किसके पास कितनी
वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान 7 राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति क्रमश: 6,988.57 करोड़ रुपए और 2,129.38 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। राष्ट्रीय पार्टियों में सबसे अधिक संपत्ति भाजपा द्वारा घोषित की गई है। इस दौरान भाजपा ने 4,847.78 करोड़ रुपए (69.37 प्रतिशत) संपत्ति की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर
घर में फांसी के फंदे से लटका मिला येदियुरप्पा की पोती का शव, 2 साल पहले हुई थी शादी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पोती का शव उनके घर पर फांसी के फंदे से झूलता मिला है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौन्दर्या पेशे से डॉक्टर थीं और सेंट्रल बेंगलुरु के बंसतनगर स्थित अपने फ्लैट में रह रही थीं। सौंदर्या का चार महीने का बच्चा है। पढ़ें पूरी खबर
आपत्तिजनक बयान देने के बाद श्वेता तिवारी को हुआ पछतावा, माफी मांग कर एक्ट्रेस ने कहा- मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया
छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने भगवान के ऊपर एक आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हाल ही में अदाकारा ने यह बयान देने के लिए माफी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर
बीसीसीआई का नया प्लान, दो चरण में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन
रणजी ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई की चारों ओर हो रही आलोचना के बीच बीसीसीआई ने दो चरण में इसके आयोजन का ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी टीमों को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जायेगी। पढ़ें पूरी खबर