लाइव टीवी

Hindi Samachar 28 मार्च: इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारी हंगामा

Updated Mar 28, 2022 | 19:19 IST

Hindi Samachar 28 March: प्रमोद सावंत ने आज गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। बीजेपी को राज्य में 40 में से 20 सीटों पर जीत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
28 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 28 March: कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालने वाली सरकार की कथित गलत नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन सोमवार को बैंकिंग कामकाज, परिवहन और खनन एवं उत्पादन पर असर देखा गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने सदन में कथित रूप से अशोभनीय आचरण करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों को सोमवार को निलंबित कर दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'घर-घर राशन वितरण योजना' शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों को अब कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाला राशन उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में पेश हुआ इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 31 मार्च को होगी वोटिंग

पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज इमरान खान के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है गौर हो कि इस्तीफा नहीं देने पर अड़े इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

रामपुरहाट हिंसा पर बंगाल विधानसभा में भारी हंगामा, BJP के चीफ व्हिप मनोज तिग्गा के साथ मारपीट

रामपुरहाट हिंसा मामले को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को भारी हंगामा देखने को मिला। भाजपा विधायकों का कहना है कि सदन में उनके चीफ व्हिप मनोज तिग्गा के साथ मारपीट हुई। भाजपा रामपुरहाट हिंसा पर विधानसभा में चर्चा कराने की मांग कर रहे थी जिस पर टीएमसी के विधायक भड़क गए और टीएमसी के कुछ विधायकों ने तिग्गा का कॉलर पकड़ा और उन्हें घसीटा। पढ़ें पूरी खबर

Oscar Awards 2022: वाइफ के गंजेपन का मजाक सुनकर विल स्मिथ ने होस्ट को मारा पंच, बाद में मांगी माफी

94वें अकादमी अवॉर्ड्स ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। मैन इन ब्लैक फेम विल स्मिथ को फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विल स्मिथ ने होस्ट और प्रेजेंटर क्रिस रॉक को मुक्का मार दिया। पढ़ें पूरी खबर

कुशीनगर में बीजेपी समर्थक की हत्या की गूंज संसद तक, 'आरोपियों पर सजा का बुलडोजर चलेगा'

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में बीजेपी समर्थक बाबर की हत्या के मामले की गूंज आज संसद में भी सुनाई दी। बीजेपी के सांसद इस हत्या से काफी आक्रोशित और उत्तेजित नजर आए। यूपी से बीजेपी सांसदों का सीधा आरोप समाजवादी पार्टी पर था। सांसदों का आरोप था की ये टुकड़े टुकड़े गैंग का एक्सटेंडेड रूप है। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी के मुरीद हुए NCP नेता मेमन, बोले- उन्होंने कुछ तो किया होगा जो चुनाव जीत रहे हैं और दुनिया में जलवा है

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। माजीद मेमन ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी में कुछ गुण होंगे या उन्होंने कुछ अच्छे काम किए होंगे, जिसे विपक्षी नेता ढूंढ नहीं पा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Bharat Bandh : भारत बंद का पहला दिन, बस सेवा बाधित होने से चेन्नई मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़
 
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने दो दिनों 28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है। यह राष्ट्रव्यापी बंद कर्मचारियों, किसानों एवं आम लोगों को प्रभावित करने वालीं केंद्र सकार की नीतियों के खिलाफ बुलाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय परंपराओं से भी की शादी, वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए मैदान पर उतरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की जिंदगी में पिछले दिनों काफी कुछ हुआ है। आईपीएल में धमाल मचाने से पहले उन्होंने भारतीय मूल की अपनी मंगेतर विनी रमन से अपने रीति-रिवाजों से शादी की थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।