Hindi Samachar 29 March: पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि के साथ ज्यादातर राज्यों की राजधानी में यह 100 रुपये लीटर को पार कर गया। वहीं डीजल के दाम 70 पैसे लीटर बढ़ाए गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भाजपा के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश महाना निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
असम-मेघालय के बीच सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद, अमित शाह की मौजदूगी में दोनों मुख्यमंत्रियों ने किए समझौते पर हस्ताक्षर
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 50 साल पुराने असम-मेघालय सीमा विवाद को हल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। पढ़ें पूरी खबर
तुर्की में हुई रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत, रूस ने कहा- कीव-चेर्निहाइव के क्षेत्रों में सैन्य गतिविधि कम करेंगे
तुर्की के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत हुई है। रूस के वार्ताकारों ने कहा कि रूस सार्थक वार्ता के बाद राजधानी कीव के पास सहित उत्तरी यूक्रेन में अपनी सैन्य गतिविधि को मौलिक रूप से कम करेगा। पढ़ें पूरी खबर
मुस्लिमों की धार्मिक पहचान खत्म करने की कोशिश है समान नागरिक संहिता : AIMPLB
यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बड़ा बयान दिया है। इस संगठन ने कहा है कि यूसीसी के जरिए मुस्लिम की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान खत्म करने की कोशिश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
आशीष मिश्रा जमानत केस में यूपी सरकार का सुप्रीम कोर्ट को जवाब, गवाहों को धमकाया नही गया
लखीमपुर हिंसा केस में गवाहों को धमकाने के मामले के साथ जमानत खारिज किए जाने के संबंध में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है। यूपी सरकार का कहना है कि गवाहों को धमकाने का आरोप सही नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
सवा पांच लाख लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक, जब पीएम नरेंद्र मोदी बोले ऐसे दूर की जा सकती है गरीबी
मध्य प्रदेश के पांच लाख से अधिक लाभार्थियों को मंगलवार का दिन खास साबित हुआ। ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को पक्का घर मिला। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने समझाया कि कैसे गरीबी को परास्त किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर
ICC Women’s ODI Rankings: कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी को हुआ फायदा, स्मृति मंधाना का ऐसा हाल
भारतीय कप्तान मिताली राज मंगलवार को जारी नवीनतम आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में दो पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी इतने ही स्थान के सुधार के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
वरुण धवन ने मुश्किल समय में की थी विवेक अग्निहोत्री की मदद, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर बोले- उनका कर्जदार हूं
फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ रुपये की कमाई की है लेकिन उनकी जिंदगी में वो समय भी था जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर