Hindi Samachar of 29 September: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है। हालांकि अभी सिद्धू के त्यागपत्र पर कोई फैसला नहीं हुआ है। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों के बीच के संबंधों को तोड़ने का आरोप लगाया तथा दावा किया कि इससे भारत की भावना बिखरती जा रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,870 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,16,451 हो गई। देश में लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,82,520 रह गई, जो 194 दिन में सबसे कम है। यहां पढ़ें आज (बुधवार, 29 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :-
अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, करीब 50 मिनट चली बैठक, क्या लेने वाले हैं कोई बड़ा राजनीतिक फैसला?
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में हैं और वो आज वो गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मिले। दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। अमित शाह के आवास पर ये मुलाकात हुई। पढ़ें पूरी खबर
'मुझे पाकिस्तानी सेना, ISI ने भारत भेजा', कैमरे पर पाक आतंकी बाबर का कबूलनामा
उरी मुठभेड़ में जिंदा गिरफ्तार आतंकी बाबर ने पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस का पर्दाफाश कर दिया है। बाबर ने कैमरे पर आकर जिन बातों का खुलासा किया है उससे पाकिस्तान दुनिया के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
केरल में राहुल गांधी ने बताया- आखिर उन्हें PM मोदी से समस्या क्या है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हिंदू और मुस्लिम के बीच, हिंदू, मुस्लिम और सिख के बीच, तमिल, हिंदी, उर्दू, बंगाली के बीच का संबंध तोड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस की हालत पर कपिल सिब्बल दुखी, पार्टी अध्यक्ष से लेकर पंजाब की स्थिति और नेताओं के छोड़ने तक पर की बात
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि कांग्रेस को कभी ऐसी हालत में नहीं देखा। पार्टी की हालत देखकर दुख होता है। इस वक्त पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। हमारी पार्टी में संवाद की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर
मोदी सरकार ने कम किए 22000 कंप्लायंस, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अहम कदम
सरकार ने अब तक करीब 22000 कंप्लायंस कम करने के अलावा लगभग 13,000 कंप्लायंस को सरल किया है जबकि 1,200 प्रक्रियाएं डिजिटाइज कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
क्या टी20 विश्व कप टीम से हार्दिक पांड्या को निकाला जाएगा? इस वजह से उठ रहे हैं सवाल
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस लगातार चर्चा में बनी हुई है। अनफिट होने के कारण पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती दो मैच नहीं खेले। पढ़ें पूरी खबर
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की थिएटर मालिकों से ऐसी शर्त, मुश्किल में सलमान खान की 'अंतिम'!
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के निर्माताओं ने थिएटर मालिकों से दीवाली पर फिल्म के लिए 100 फीसदी स्क्रीन स्पेस की मांग की है। ऐसे में सलमान खान की अंतिम और मार्वल की हॉलीवुड फिल्म मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर