लाइव टीवी

Hindi Samachar 30 मार्च: यूपी में 12वीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाया

Updated Mar 30, 2022 | 18:55 IST

Hindi Samachar 30 March: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
30 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 30 March: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बढ़ती महंगाई से क्षतिपूर्ति को लेकर बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दी। इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है। पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है। इमरान खान इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। बिलावल भुट्टो का दावा है कि जल्द शहबाज शरीफ पीएम होंगे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Pakistan: इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी, बिलावल भुट्टो ने कहा- इस्तीफा देना होगा, ज्यादा देर तक नहीं दौड़ सकते

पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी जारी है। बिलावल भुट्टो ने विपक्षी नेताओं की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने कहा कि इमरान खान को इस्तीफा देना होगा, वह ज्यादा देर तक नहीं दौड़ सकते। पढ़ें पूरी खबर

UP Board English Paper Leak: अब 13 अप्रैल को होगा यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी का पेपर, लीक के बाद 24 जिलों में हुआ रद्द

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के बहुत बड़ी खबर आई है। आज जो छात्र अंग्रेजी का पेपर देने वाले थे, उसे रद्द करने की घोषणा कर दी गई है। पेपर लीक होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इन जनपदों के अलावा बाकी अन्य जनपदों में परीक्षा तय समय पर होगी। इन जनपदों के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी। इसके लिए नई डेट भी सामने आ चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

7th Pay Commission: करोड़ों कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, इतना बढ़ गया DA

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। 1.16 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

हलाल विवाद पर सपा सांसद बिफरे, पूछा-लोग क्या खाएं और क्या नहीं ये भी BJP तय करेगी?

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का आरोप है की सालों से चली परंपरा को सांप्रदायिक रंग दे बीजेपी राज्य का माहौल बिगाड़ना चाहती है। समाजवादी पार्टी से सांसद एसटी हसन ने कहा कि हिंदुस्तान में कौन क्या खाएगा। पढ़ें पूरी खबर

भगवंत मान ने शिक्षा को लेकर लिए दो बड़े फैसले, पंजाब में प्राइवेट स्कूलों को दिए ये आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। पहला, राज्य के प्राइवेट स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, यह तत्काल प्रभाव से लागू होता है। पढ़ें पूरी खबर

ICC Test Ranking: उस्मान ख्वाजा ने लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा और विराट कोहली फिसले

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का उस्मान ख्वाजा का फायदा हुआ है। उनकी टॉप टेन बल्लेबाजों में एंट्री हो गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जो रूट को नुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt कहां करने वाले हैं शादी? देखिए Inside Story

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म की है। उनकी फिल्मों के अलावा उनकी शादी की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही है। अब इस कपल की वेडिंग को लेकर नई खबर सामने आई है। यह जोड़ा अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधेगा और इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।