Hindi Samachar of 30 October: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इटली के रोम पहुंचे, जहां दुनिया के कई नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद आर्यन खान की रिहाई हुई। आर्यन खान 28 दिन जेल में रहे। उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गोवा में पैर जमाने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण ही बीजेपी की सियासी ताकत बढ़ी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 30 अक्टूबर, 2021) की अहम खबरें।
पीएम मोदी ने लिया G20 समिट में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से ऐसे की मुलाकात, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के रोम में जी20 समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। दोनों ही नेताओं के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वे किस गर्मजोशी के साथ मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर
आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद 'मन्नत' पहुंचे Aryan Khan, 14 शर्तों के साथ मिली है जमानत
आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान (Aryan Khan) आज रिहा होकर अपने घर 'मन्नत' पहुंच गए हैं। आर्यन का काफिला तीन गाड़ियों का था जिसमें शाहरूख के बॉडीगार्ड रवि उनके साथ थे। सुबह कागजी कार्रवाई के बाद आर्यन को रिहा किया गया। पढ़ें पूरी खबर
Amarinder Singh ने की सोनिया गांधी की तारीफ, क्या अब भी बची है कांग्रेस से सुलह की उम्मीद? जानिये क्या बोले पूर्व CM
पंजाब में अलग पार्टी के गठन का ऐलान कर चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का सहयोग के लिए आभार जताया तो उन्होंने कांग्रेस से सुलह की रिपोर्ट्स पर भी स्थिति स्पष्ट की। पढ़ें पूरी खबर
'कांग्रेस मतलब तुष्टिकरण, फिर बनाएंगे सरकार', उत्तराखंड में बोले अमित शाह
देहरादून में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी आगाज किया और कहा कि एक बार फिर उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी , 365 दिन, 24 घंटे काम करने वाली पार्टी है। हर समय, हर वक्त पार्टी लोगों के बीच में रहती है। पढ़ें पूरी खबर
आज भारत में पेट्रोल पर टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा है, इसलिए आप इतना महंगा पेट्रोल खरीद रहे हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि आपको समझना चाहिए कि आज भारत में पेट्रोल पर टैक्स सबसे ज्यादा है, दुनिया में सबसे ज्यादा है, इसलिए आप पेट्रोल की ऊंची कीमत चुका रहे हैं। जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। पढ़ें पूरी खबर
क्या फिट हैं हार्दिक पांड्या, शार्दुल को मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका? विराट ने दिया जवाब
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। दोनों टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सेमीफाइनल की रास्ता खुला रखने के लिए एक दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों को जीत हासिल करनी होगी। पढ़ें पूरी खबर
तो क्या कभी पता नहीं चलेगा कहां से आया कोरोना वायरस? अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भी खड़े किए हाथ
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर आज दुनियाभर में बहुतेरे उपाय सामने आ चुके हैं। लेकिन चीन में इस वायरस का इंसानों में पहला मामला सामने आने को दो साल होने जा रहा है और अब तक दुनियाभर के वैज्ञानिक इस बारे में कोई सटीक जानकारी जुटाने में नाकाम रहे हैं कि यह वायरस इंसानों में आखिर कहां से पहुंचा? पढ़ें पूरी खबर
Goa में बोलीं ममता बनर्जी- प्रधानमंत्री मोदी होंगे और ताकतवर, क्योंकि राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने गोवा दौरे के अंतिम दिन कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा की पीएम मोदी और शक्तिशाली बनेंगे क्योंकि कांग्रेस पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर