Hindi Samachar 31 January: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव का लोकतंत्र में अपना स्थान है और वह प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन पूरे वर्ष का खाका खींचने वाला, संसद का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग ने रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर लगा प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया तथा घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या को मौजूदा 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया। इसने इसके साथ ही जनसभाओं में अधिकतम 1,000 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
Economic Survey 2022: CEA अनंत नागेश्वरन ने कहा, महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को तैयार करने के लिए अपनाई गई 4 रणनीतियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज बजट सत्र शुरू हुआ। इसके बाद वित्त मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया और देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पढ़ें पूरी खबर
रैली-रोड शो पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा, 1000 लोगों की जनसभा की मिली अनुमति
चुनाव आयोग ने रोड शो, वाहन रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है। डोर-टू-डोर अभियान के लिए लोगों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी है। जनसभाओं के लिए आयोग ने लोगों की सीमा 500 से बढ़ाकर एक हजार की। पढ़ें पूरी खबर
'घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्जा समाजवाद का प्रतीक था'; PM मोदी की रैली की 15 खास बातें, पढे़ं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्जा, समाजवाद का प्रतीक था। पढ़ें पूरी खबर
बजट सत्र का पहला दिन, राष्ट्रपति ने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड
संसद के बजट सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को इकोनॉमिक सर्वे 2021-22 और मंगलवार को आम बजट पेश करेंगी। इस बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। पढ़ें पूरी खबर
18 एकड़ जमीन के मालिक हैं अखिलेश यादव, रखते हैं इतना नगद, ऐसा है सपा प्रमुख का चुनावी हलफनामा
अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया है। उनका हलफनामा सामने आया है। इससे पता चला है कि अखिलेश के पास कितनी संपत्ति है। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली ने नए रिकॉर्ड बनाने के लिए छोड़ी कप्तानी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया दावा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली ने कुछ रिकॉर्ड तोड़ने के लक्ष्य से कप्तानी से हटने का फैसला लिया होगा। पोंटिंग ने साथ ही स्वीकार किया कि वो कोहली के फैसले से हैरान हुए थे। पढ़ें पूरी खबर
बिग बॉस 15 में प्रतीक सहजपाल के साथ हुई नाइंसाफी? तेजस्वी प्रकाश की जीत से खुश नहीं हैं ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के ट्रॉफी जीतने से जहां उनके फैंस काफी खुश हैं। वहीं, कई एक्स विनर और कंटेस्टेंट्स ने उनकी जीत पर सवाल उठाए हैं। गौहर खान और काम्या पंजाबी समेत कई सेलेब्स का कहना है कि सीजन 15 के रनर अप प्रतीक सहजपाल के साथ शो में नासइंसाफी हुई है। पढ़ें पूरी खबर