लाइव टीवी

Hindi Samachar 31 मार्च: पूर्वोत्तर के कई इलाकों से हटेगा AFSPA, महाराष्ट्र में अब मास्क अनिवार्य नहीं, पढ़ें अहम खबरें

Updated Mar 31, 2022 | 20:27 IST

Hindi Samachar 31 March: केंद्र सरकार ने नगालैंड, असम, मणिपुर के कुछ हिस्‍सों से अफस्‍पा हटाने का फैसला किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामलों के बीच महाराष्‍ट्र में मास्‍क पहनना अब अनिवार्य नहीं रह गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
31 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 31 March:  केंद्र सरकार ने पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों असम, नगालैंड और मणिपुर के कई इलाकों से विवादास्‍पद कानून अफस्‍पा को हटाने का फैसला किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बीच महाराष्‍ट्र में मास्‍क पहनने को अब ऐच्छिक बना दिया गया है। कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में मनरेगा के बजट का मसला उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा। पाकिस्‍तान में इमरान खान की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बिहार में 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

सरकार का बड़ा फैसला,  नागालैंड, असम, मणिपुर के कई इलाकों से AFSPA हटेगा

सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने नागालैंड, असम और मणिपुर के कई इलाकों से अफस्पा को हटाने का फैसला किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा में सोनिया गांधी बोलीं- मनरेगा के बजट में सरकार ने की 35% कटौती, BJP का पलटवार

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में मनरेगा के बजट का मुद्दा उठाया। सोनिया ने कहा कि मौजूदा सरकार ने मनरेगा के बजट में 35 प्रतिशत की कटौती की है। उन्होंने मनरेगा मजदूरों का 5 हजार करोड़ रुपए बकाया होने का आरोप लगया। पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र में अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं, स्वास्थ्य मंत्री बोले- फिर भी अनुरोध करता हूं लोग मास्क पहनें

यूरोप, चीन और अन्य देशों में कोविड ​​-19 मामलों में वृद्धि के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है लेकिन हम लोगों को इसे पहनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। महाराष्ट्र में अब मास्क पहनना स्वैच्छिक है। पढ़ें पूरी खबर

इमरान खान को मिली थोड़ी और मोहलत, नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही स्‍थगित

पाकिस्‍तान में चौतरफा घिरे इमरान खान को अपनी सत्‍ता बचाने के लिए थोड़ा और वक्‍त मिल गया है। अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के लिए नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया था। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्‍थगित कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर

बिहार बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट

बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कक्षा 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। औरंगाबाद दाउदनगर स्थित स्कूल की छात्रा ने इस बार पहला स्थान हासिल किया है। पढ़ें पूरी खबर

आंकड़े जारी: जानें कितना रहा देश का राजकोषीय घाटा, 5.8 फीसदी रही कोर सेक्टर की वृद्धि दर

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी के अंत में केंद्र का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) मुख्य रूप से उच्च व्यय के कारण पूरे साल के बजट लक्ष्य का 82.7 फीसदी था। पढ़ें पूरी खबर

रमेश पोवार का अनुबंध समाप्त, अब NCA प्रमुख लक्ष्मण महिला क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार का अनुबंध टीम के आईसीसी विश्व कप में अभियान समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के नियमों के अनुसार उन्हें फिर से इस पद के लिये आवेदन करना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी पर ये बोले महेश भट्ट, देखें ये वीडियो

आलिया भट्ट और रणबीर की शादी कब होगी- पिछले करीब एक साल से ये टॉपिक लगातार चर्चा में है। हालांकि अभी की कुछ खबरों के मुताबिक दोनों की शादी इसी अप्रैल में हो सकती है। वहीं रणबीर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में इस बात को नकारा है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।