Hindi Samachar 6 June: भारत में कोरोना संक्रमण से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गई है। सेना में अब सभी भर्तियां 'टूर ऑफ ड्यूटी' रूट के तहत ही होंगी, इसके फाइनल ड्रॉफ्ट को जल्द मंजूरी मिल सकती है। कानपुर हिंसा में मामले में अब तक 38 गिरफ्तार, PFI पर शक,पुलिस ने संदिग्धों की फोटो वायरल की वहीं 'पार्टीगेट' मामले में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब अविश्वास प्रस्ताव का सामने करेंगे ,यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Covid-19 Cases Update: 24 घंटे में कोविड-19 के 4,518 नए मामले, केरल में सबसे ज्यादा मौतें
भारत में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गई है। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है। पढ़ें पूरी खबर-
Tour of Duty: सेना में अब सभी भर्तियां 'टूर ऑफ ड्यूटी' रूट के तहत ही होंगी, फाइनल ड्राफ्ट को मंजूरी जल्द
सेना में अब सभी भर्तियां 'टूर ऑफ ड्यूटी' रूट के तहत ही होंगी। इसके फाइनल ड्रॉफ्ट को जल्द मंजूरी मिल सकती है। सेना में जवानों की भर्ती के लिए अब तक के सबसे बड़े रिफॉर्म के रूप में देखी जा रही है टूर ऑफ ड्यूटी योजना। पढ़ें पूरी खबर-
कानपुर हिंसा में मामले में अब तक 38 गिरफ्तार, PFI पर शक,पुलिस ने संदिग्धों की फोटो वायरल की
यूपी पुलिस कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड हयात इसके अलावा जावेद, इशियान के पीएफआई कनेक्शन की जांच की जा रही है। इस मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि हयात मोबाइल में 140 वाट्स ग्रुप थे। और उसके पास 6 मोबाइल थे। पढ़ें पूरी खबर-
सत्येंद्र जैन के घर पर ईडी की रेड, 30 मई को हुए थे गिरफ्तार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की परेशानी बढ़ती जा रही है। आज (6 जून) प्रवर्तन निदेशालय (Enforce Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जैन के घर और दूसरे परिसरों पर छापेमारी (Raid) की है। पढ़ें पूरी खबर-
पीएम मोदी ने लांच किया जन समर्थ पोर्टल, बोले 1500 से ज्यादा कानून को खत्म किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया के एक बड़े हिस्से को भारत से समस्याओं के समाधान की उम्मीद है और यह इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि पिछले आठ वर्षों में सरकार ने सामान्य भारतीय के विवेक पर भरोसा किया और जनता को विकास में ईमानदार भागीदार के रूप में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। पढ़ें पूरी खबर-
बोरिस जॉनसन करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का सामना, जानें क्या है मामला
'पार्टीगेट' मामले में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब अविश्वास प्रस्ताव का सामने करेंगे। उन पर कोविड के दौरान लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर-
Ashram 3: आश्रम 3 का चल गया जादू, 32 घंटे में 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया
Mx प्लेयर की वेब सीरीज एक बदनाम-आश्रम 3 ने मानो कोहराम मचा दिया है। जैसे ही बाबा निराला के आश्रम के द्वार खुले, भक्त दौड़ पड़े, बाबा के दर्शन के लिए और महज 32 घण्टों में 100 मिलियन बार इसे देखा गया है। जी हां, MX Player की इस ओरिजनल वेब सीरीज ने धमाका कर दिया हैं। पढ़ें पूरी खबर-
इंग्लैंड के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, जैक लीच का नाम शामिल
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरा टेस्ट 10 जून से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें पहले टेस्ट में चोटिल हुए जैक लीच को शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
Varanasi blast: वाराणसी में 2006 में हुए धमाकों के दोषी आतंकी वलीउल्लाह खान को फांसी की सजा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 2006 में हुए सीरियल बम धमाकों के दोषी आतंकी वलीउल्लाह खान को फांसी की सजा सुनाई गई है। वाराणसी धमाके में 16 लोगों की मौत हुई थी। गाजियाबाद कोर्ट ने सजा सुनाई है। वलीउल्लाह पर आरोप 4 जून को ही तय हो गए थे। पढ़ें पूरी खबर-
मोदी गुल्लक' के बाद बाजार में अब 'योगी गुल्लक', जानें क्या है मूर्तिकार का उद्देश्य ?
बिहार के एक मूर्तिकार ने 'मोदी गुल्लक' के बाद 'योगी गुल्लक' बनाया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-