Hindi Samachar 9 August: बिहार में भाजपा-जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन मंगलवार को टूट गया है। नीतीश कुमार ने शाम चार बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 160 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। बताया जा रहा है कि नई सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, वहीं RJD के पास डिप्टी CM और गृह विभाग जाना तय माना जा रहा है। साथ ही स्पीकर का पद भी आरजेडी खाते में जा सकता है। वहीं इस मामले पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है और बीजेपी ने इसे जनता और बीजेपी के साध विश्वासघात बताया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Bihar Political Crisis Live News Updates: नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, निर्दलीय समेत 164 विधायक आए साथ
बिहार में भाजपा-जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार ने शाम चार बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। वहीं बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक की आम सहमति थी कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
Bihar Political Update:नई सरकार में नीतीश कुमार ही रहेंगे CM,RJD के खाते में डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय भी
बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने की पहल की है। बताया जा रहा है कि नई सरकार में नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे, वहीं RJD के पास डिप्टी CM और गृह विभाग जाना तय माना जा रहा है। साथ ही स्पीकर का पद भी आरजेडी खाते में जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी खुद डिप्टी सीएम के अलावा गृह विभाग भी अपने पास ही रखेंगे। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये भी दावा किया जा रहा है कि शुरुआती 8 से 10 महीने ही नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे, उसके बाद तेजस्वी यादव को वह सीएम की कमान सौंप देंगे, हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। पढ़ें पूरी खबर
'आज जो कुछ भी हुआ वह बिहार के लोगों और बीजेपी के साथ विश्वासघात', BJP की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
बिहार में भाजपा-जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार ने शाम चार बजे राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 160 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा।वहीं इस मामले पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है और बीजेपी ने इसे जनता और बीजेपी के साध विश्वासघात बताया है,बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर कर पार्टी की बात रखी है। पढ़ें पूरी खबर
Maharashtra Cabinet expansion : शिंदे कैबिनेट के ये हैं नए चेहरे, 18 मंत्रियों ने ली शपथ
महाराष्ट्र में मंगलवार को शिंदे केबिनेट का विस्तार हो गया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कैबिनेट के पहले विस्तार में 18 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उद्धव सरकार को सत्ता से बेदखल होने के बाद 30 जून को शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फड़णवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद भावी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा को गृह एवं वित्त विभाग जैसे अहम मंत्रालय मिल सकते हैं। 30 जून के बाद महाराष्ट्र सरकार सिर्फ 2 सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ काम कर रही थी, जिसे लेकर विपक्ष तंज कस रहा था। पढ़ें पूरी खबर
'गालीबाज' श्रीकांत गिरफ्तारः मेरठ में 3 गुर्गों के साथ धराया, फिर भी भगोड़े के बचाव में त्यागी समाज, बुलाई पंचायत
उत्तर प्रदेश के नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदतमीजी करने वाले श्रीकांत त्यागी को मंगलवार (नौ अगस्त, 2022) को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने उसे मेरठ से धर दबोचा। उसके साथ इस दौरान तीन गुर्गे भी पकड़े गए। 25 हजार रुपए का ईनामी त्यागी पांच दिनों से फरार था, जबकि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में लगभग 10 केस दर्ज किए जा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
शतरंज ओलंपियाड के समापन में दिखेगी धोनी की धमक और चमक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 44वें शतरंज ओलंपियाड के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे। यहां मल्लपुरम में खेले जा रहे शतरंज ओलंपियाड का 11वें और अंतिम दौर की बाजियों के साथ मंगलवार को समापन होगा। शतरंज ओलंपियाड का पहली बार भारत में आयोजन किया गया जिसमें ओपन और महिला वर्ग में रिकॉर्ड टीमों ने हिस्सा लिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे के के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच तथा हाल में उपाध्यक्ष चुने गए और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद कार्यक्रम में शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर
सोनम कपूर से करण जौहर ने पूछा 'आपकी कितनी दोस्तों के साथ सो चुके हैं अर्जुन कपूर', एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण 7 के नए एपिसोड को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है। आने वाले एपिसोड में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर भाई-बहनों की जोड़ी में से एक को देखा जाएगा। करण जौहर के इस टॉक शो में अब अर्जुन कपूर के साथ सोनम कपूर को देखा जाएगा। हाल ही में इस टॉक शो के मेकर्स ने नए एपिसोड का प्रोमो जारी किया है जिसके साथ इस बात का भी खुलासा हो गया है कि नए एपिसोड में बतौर गेस्ट किसे देखा जाएगा। नए प्रोमो में यह देखा जा रहा है कि करण जौहर सोनम कपूर से अर्जुन कपूर के सेक्स लाइफ से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछते हैं जिसका जवाब सुनकर मलाइका अरोड़ा का दिल टूट सकता है। पढ़ें पूरी खबर