Hindi Samachar 9 February: कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि कोई महिला क्या पहनेगी यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है। भारत में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 71,365 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,10,976 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,92,828 रह गई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
हिजाब को लेकर कर्नाटक HC में हुई सुनवाई, मामला बड़ी बेंच को रेफर किया गया
कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस कृष्णा दीक्षित की एकल पीठ ने कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बड़ी पीठ के पास भेजा। पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड के लिए BJP ने जारी किया घोषणापत्र, 3 LPG सिलेंडर मुफ्त का ऐलान, किए और भी कई वादे
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें प्रदेश को अगले पांच साल में आदर्श राज्य बनाने के लिए विकास का रोडमैप बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर
हिजाब विवाद: उमर अब्दुल्ला बोले- मुसलमानों के खिलाफ नफरत आम बात, जानिए प्रियंका गांधी समेत किसने क्या कहा
कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में हाल के दिनों में हिजाब पहनने को लेकर समर्थन और विरोध में जमकर प्रदर्शन हुए। कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते हिजाब विवाद के बीच छात्रों और आम लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की। पढ़ें पूरी खबर
'देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा', हिजाब विवाद पर बोले लालू प्रसाद, बीजेपी पर साधा निशाना
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसद ने कर्नाटक हिजाब विवाद पर कहा कि देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा होती नजर आ रही है और इसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर
अपने कर्मचारियों का वेतन दोगुना करने जा रही है अमेजन! जानें डिटेल
दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर अमेजन अपने कर्मचारियों के लिए जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। अमेजन अपने अमेरिकी कर्मचारियों को मिलने वाला बेस पे कैप 1,60,000 डॉलर से दोगुना कर 3,50,000 डॉलर कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
पहले वनडे के बाद जानिए कैसा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल, कम हुआ विराट-रोहित के बीच अंतर
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूरी कम हो गई है। जानिए कैसा है अन्य खिलाड़ियों का हाल? पढ़ें पूरी खबर
भारत की 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर 2022 के लिए नॉमिनेट, 'जय भीम' और 'मराक्कर' लिस्ट से बाहर
ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस की घोषणा हो चुकी है, जिसकी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। अकैडमी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा। पढ़ें पूरी खबर