Hindi Samachar 3 August: पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के करीब 3400 मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 17,135 नए मामले सामने आए हैं। राजनीतिक दलों की ‘फ्री पॉलिटिक्स’ के खिलाफ दायर जनहित याचिका का केंद्र सरकार ने समर्थन किया है। केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि फ्री बांटने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बादी की कगार पर पहुंच जायेगी। पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, यहां पढ़ें, दिन-भर की अहम खबरें:-
'यंग इंडियन' का ऑफिस सीलः सोनिया का घर-AICC हेडक्वार्टर भी 'घिरा', बोली कांग्रेस- पुलिसिया पहरों से न डरेगी सच की आवाज़
मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार (तीन अगस्त, 2022) को बड़ा एक्शन लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी ने नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में यंग इंडिया कंपनी के परिसर को 'अस्थाई तौर पर सील' कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
Covid-19 Case Update: फिर बढ़े कोविड-19 केस, पिछले 24 घंटे में 17,135 केस और 47 की मौत
पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के करीब 3400 मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , देश में 17,135 नए मामले सामने आए हैं। जो कि मंगलवार के 13734 मामलों की तुलना में करीब 25 फीसदी ज्यादा है। 24 घंटों में हुई बढ़ोतरी के बाद देश में ईलाज करा रहे मरीजों की 1,37,057 पर पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर-
मुफ्त बांटने की राजनीति रही तो अर्थव्यवस्था ढह जाएगी, केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील
राजनीतिक दलों की ‘फ्री पॉलिटिक्स’ के खिलाफ दायर जनहित याचिका का केंद्र सरकार ने समर्थन किया है। केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि फ्री बांटने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बादी की कगार पर पहुंच जायेगी। सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका अश्विनी उपाध्याय ने लगाई है। पढ़ें पूरी खबर-
Pelosi Taiwan Visit : अमेरिका से टकराव की ओर चीन, पेलोसी के ताइपे पहुंचने के बाद ताइवान के रक्षा क्षेत्र में भेजे 21 फाइटर प्लेन
अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार रात ताइवान की राजधानी ताइपे पहुंचीं। अमेरिकी अधिकारी की इस यात्रा के बाद चीन बुरी तरह भड़क गया है। उसने कहा है कि इससे अमेरिका और चीन के रिश्ते खराब होंगे। पढ़ें पूरी खबर-
अगले 10 दिनों में सरकार को मिलेंगे 13,500 करोड़ रुपये, ये कंपनियां देंगी पैसे
सरकार का मानना है कि सितंबर से अक्टूबर से धीरे- धीरे 5G सर्विस का अनावरण किया जाएगा। वहीं दो से तीन सालों में पैन इंडिया कवरेज पूरी हो जाएगी। यह 2-3 लाख करोड़ रुपये के निवेश द्वारा समर्थित है। पढ़ें पूरी खबर-
Criminal Justice 3 Teaser: रिलीज हुआ पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 3' की टीजर, बोले- जीत हमेशा न्याय की होनी चाहिए
मिर्जापुर के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुड न्यूज है। मिर्जापुर के कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 3' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज के पहले दो सीजन ने काफी धमाल मचाया है। पढ़ें पूरी खबर-
Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी टीम
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नेे एशिया कप के अलावा नीदरलैंड्स सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर-