लाइव टीवी

INS विक्रमादित्य में सी ट्रायल के दौरान लगी आग, बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी

शिवानी शर्मा | Deputy News Editor
Updated Jul 21, 2022 | 08:54 IST

Fire in INS Vikramaditya: भारत के एकमात्र विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर बुधवार को आग लग गई। जिस समय आग लगी उस वक्त पोत कर्नाटक के करवार बेस की ओर जा रहा था।

Loading ...
Indian Navy File Pic.
मुख्य बातें
  • आईएनएस विक्रमादित्य में बुधवार को लगी थी आग
  • समुद्र में परीक्षण के लिए तय गश्त के दौरान लगी थी आग
  • इस घटना के बाद भारतीय नौसेना ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए

Fire in INS Vikramaditya: भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य में बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग उस वक्त लगी जब आईएनएस विक्रमादित्य अपनी एक प्लान्ड सौर्टी के तहत सी ट्रायल पर था।  जिस वक्त यह आग लगी आई एन एस विक्रमादित्य कर्नाटक के पास कारवार कोस्ट के आगे सी ट्रायल पर था। इस आग को युद्धपोत में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर सिस्टम की मदद से बुझा लिया गया और इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जांच के दिए आदेश

इस पूरी घटना की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।  इससे पहले जनवरी 2022 में भी आई एन एस रणबीर में मुंबई में आग लग गई थी जिसमें नौसेना के 3 जवानों की जान चली गई थी। आई एन एस विक्रमादित्य की बात करें तो यह भारत का इकलौता एयरक्राफ्ट कैरियर है। इसका डिस्प्लेसमेंट 45400 टन है, इसे डेढ़ साल के लिक्विड और रीफिट और मेंटेनेंस के बाद सी ट्रायल के लिए समुद्र में उतारा गया था। इसी दौरान आई एन एस विक्रमादित्य में आग लग गई।

27 देशों की नौसेना का RIMPAC अभ्यास, पर यह युद्धपोत दिखा रहा भारतीय नौसेना की ताक़त 

 

पिछले साल भी लगी थी आग

पिछले साल मई के महीने में भी मेंटेनेंस के दौरान आई एन एस विक्रमादित्य में आग लग गई थी जिसमें जान-माल का कोई खास नुकसान नहीं हुआ था। आई एन एस विक्रमादित्य को 2013 में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। इसे रूस के युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव को रिफर्बिश्ड करके तैयार किया गया था। अगस्त 2022 में भारत का पहला स्वदेशी एयर क्राफ्ट कैरियर आईएसी विक्रांत भारतीय नौसेना में शामिल होगा। आईएसी  विक्रांत फिलहाल अपने चार सी ट्रायल्स सफलतापूर्वक पूरे कर चुका है। आईएनएस  विक्रांत के कमीशन होने तक आईएनएस विक्रमादित्य भारत का इकलौता एयरक्राफ्ट कैरियर है।

IAC विक्रांत ने पूरे किए चौथे सी ट्रायल, अगस्त में नौसेना को मिलेगा देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।