- देशभर के 400 ठिकानों का इनकम टैक्स की रेड
- शराब माफियाओं के ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
- आयकर की चोरी को लेकर हो रही है छापेमारी
Income Tax Raid: आयकर विभाग देश भर में लगभग 400 स्थानों पर शराब व्यवसायियों सहित विभिन्न समूहों के सामानों की तलाशी कर रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम, मुंबई, दिल्ली समेत पांच राज्यों में आईटी विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है। मुंबई में आयकर विभाग की एक टीम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एम्बेसी ग्रुप के ऑफिस पहुंची। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान किसी को भी कार्यालय से बाहर निकलने या प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
जारी है एक्शन
गुरुग्राम में शराब का धंधा करने वाले एक कारोबारी के दफ्तर में तलाशी अभियान चल रहा था। आयकर विभाग को संदेह है कि ये कथित तौर पर कर चोरी में शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड के चाईबासा में टीपीएसएल समूह के आवास व कार्यालय में आज सुबह करीब 8:00 बजे आयकर अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। टीपीएसएल समूह मुख्य रूप से लौह अयस्क के कारोबार से जुड़ा हुआ है कंपनी का हेड ऑफिस चाईबासा में है।फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।