लाइव टीवी

भारत में कोरोना ने बनाया एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड, दर्ज हुए तकरीबन 7 हजार केस 

corona
Updated May 25, 2020 | 09:59 IST

24 मई 2020 को भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही भारत एशिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है।

Loading ...
corona corona
corona
मुख्य बातें
  • भारत में कोरोना संक्रमण के हुए 1,38, 845 मामले
  • पिछले 24 घंटे में भारत में एक दिन में सामने संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
  • रविवार 24 मई को हुई 145 लोगों की कोरोना से भारत में मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार यहां मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार 24 मई को देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। सोमवार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,38,845 हो गई है। रविवार को 6,977 मामले बढ़े हैं ये एक दिन में भारत में संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। 

भारत में कोरोना के कुल 1,38, 845 मामले हो गए हैं। जिसमें से 4021 की मौत हो चुकी है। जबकि 57720 लोग ठीक हो चुकै है। वर्तमान में देश भर में 77, 103 लोगों का इलाज चल रहा है। 

एशिया में नंबर वन बना भारत 
भारत कोरोना संक्रमण के मामले में एशिया में नंबर वन पर पहुंच गया है। शनिवार को 6 हजार से ज्यादा केस आने के बाद भारत ईरान के करीब पहुंच गया था लेकिन अब उसने उसे पछाड़ दिया है ईरान में ।  ईरान में कोरोना के 1,35,701 मामले आए हैं। वहीं चीन 82,985 मामलों के साथ 14वें पायदान पर है।

महाराष्ट्र में संक्रमण 50 हजार के पार 
भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट और सबसे प्रभावित शहर मुंबई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रविवार को 50 हजार को पार कर गया। उसके बाद अन्य राज्यों में संक्रमण के आंकड़े 20 हजार से कम हैं। जिसमें तमिलनाडु(16277) दूसरे और गुजरात(14056) तीसरे पायदान पर है। वहीं राजधानी दिल्ली में 13418 कोरोना के केस हैं और वो चौथे स्थान पर है। राजस्थान(7028), मध्यप्रदेश(6665) और उत्तर प्रदेश(6268) पांचवें छठे और सातवें स्थान पर है।  मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, इंदौर जैसे शहरों में स्थिति पर अबतक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। इन जगहों पर लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।