क्या कोरोना के केस में कमी आनी शुरू हो चुकी है। दरअसल पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक2,38,018 COVID मामले (कल से 20,071 कम), 310 मौतें और 1,57,421 ठीक हुए हैं। इस समय देश में सक्रिय मामला: 17,36,628 और डेली सकारात्मकता दर: 14.43%। इन सबके बीच अब तक कुल 8,891 ओमिक्रॉन मामलों का पता चला है।
ठाणे से आए 4,583 केस
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 4,583 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,659 हो गई।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नये मामले सोमवार को सामने आए। इस दौरान जिले में वायरस से छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,664 हो गई है। जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।इस बीच, पड़ोसी पालघर जिले के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,56,724 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 3,342 है।
बिहार के डॉक्टर ने ली पांच डोज !
पटना की एक सरकारी चिकित्सक के कोविड-19 रोधी टीके की पांच खुराक लेने की बात सामने आने के बाद बिहार सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।बहरहाल, सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने कहा है कि उन्होंने नियमानुसार टीके की तीन खुराक ही ली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके किसी और व्यक्ति ने टीके लगवाएं हैं और उन्होंने मामले की जांच कराए जाने की मांग की।कोविन पोर्टल के अनुसार, सिंह ने पांच खुराक ली हैं।पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा, ‘‘प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’