लाइव टीवी

12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण अभी कोई फैसला नहीं, आधिकारिक सूत्रों ने दी बड़ी खबर

Updated Jan 18, 2022 | 10:13 IST

Corona Cases in India : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण के 2,38,018 केस सामने आए हैां। यह संख्या बीते दिन (सोमवार) से 20,071 कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में देश में 310 लोगों की मौत हुई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
12 से 14 बच्चों के टीकाकरण पर अभी फैसला नहीं।
मुख्य बातें
  • देश में अभी 15 से 17 साल के बच्चों को लग रहा है कोरोना का टीका
  • सोमवार को कहा गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लग सकता है
  • सूत्रों का कहना है कि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर अभी फैसला नहीं

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि बच्चों के टीकाकरण पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के भारत के COVID-19 कार्यकारी समूह के अध्यक्ष, डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने से पहले और परीक्षण किए जाने की जरूरत हैं। 

बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,38,018 नए केस सामने आए 
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण के 2,38,018 केस सामने आए हैां। यह संख्या बीते दिन (सोमवार) से 20,071 कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में देश में 310 लोगों की मौत हुई है। उपचार के बाद 1,57,421 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या 17,36,628 है। रोजाना की पॉजिटिविटी दर 14.43 फीसदी है। देश में ओमीक्रोन केस की संख्या बढ़कर 8,891 हो गई है। इस संख्या में बीते दिन के मुकाबले 8.31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।  


Delhi से आई कोरोना को लेकर अच्छी खबर, मामलों में आई काफी गिरावट

गत 3 जनवरी से 15-17 साल के बच्चों को लग रहा टीका
कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार बुजुर्गों एवं बच्चों को टीका लगा रही है। गत तीन जनवरी से 15 साल से 17 साल के बच्चों को टीके की खुराक लगाई जा रही है। अब तक इस आयु वर्ग के करीब 46 फीसदी बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। जबकि 93 प्रतिशत व्यस्कों को कम से कम कोरोना टीके की पहली वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में गत 10 जनवरी से बीमारियों से युक्त 60 साल और इससे ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। अब तक करीब 42.98 लाख बूस्टर डोज लगाए जा चुके हैं।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।