- तैनाती, संचार, संचालन, रणनीति सहित कई पहलुओं का होगा परीक्षण
- लाइव फायरिंग ड्रिल, जहाजों से हेलीकॉप्टर संचालन सहित कई ऑपरेशन आयोजित करेगी पश्चिमी कमान
Indian Navy exercise in Arabian Sea । नई दिल्ली: लड़ाई को लेकर अपनी तैयारियों को परखने के लिए भारतीय नौसेना नई रणनीतियों को अपनाते हुए एक युद्धाभ्यास करने जा रही है। नेवी अरब सागर में इस अभ्यास के लिए तैयारी कर रही है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी परिचालन तैयारियों का परीक्षण करने और नौसेना के संचालन की नई रणनीतियों को आजमाने के लिए, भारतीय नौसेना अरब सागर में एक अभ्यास की तैयारी कर रही है जिसमें मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान की परिसंपत्तियों का नियोजन किया जाएगा।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा, 'मानसून की वापसी और समुद्री परिस्थितियों में सुधार के साथ, यह हमारी परिचालन तैयारियों का परीक्षण करने, प्रक्रियाओं को मान्य करने और नई रणनीतियों और नौसेना के संचालन की अवधारणाओं को आजमाने का सही समय है।'
लाइव फायरिंग ड्रिल, जहाजों से हेलीकॉप्टर संचालन, रसद का परिचालन और संचार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर इस युद्धाभ्यास के दौरान खासा जोर दिया जाएगा। परिचालन कौशल को सुधारने, प्रशिक्षण के परीक्षण और मौजूदा रणनीति के टेस्ट पर भी ध्यान दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने अपने बयान में आगे कहा, 'यह मानसून के मौसम के तुरंत बाद नौसेना को तैयार करने का एक रिवाज है। यह हमारी तैनाती की सोच, परीक्षण संचार योजनाओं, समुद्र में अभ्यास आकस्मिकताओं को ठीक करने और बेहतर समुद्री डोमेन जागरूकता के लिए के लिए सही समय है।'
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना की ओमान की खाड़ी से अदन की खाड़ी और ओप संकल्प में लंबे समय से समुद्री डकैती रोधी अभियान चलाने में अहम भूमिका रही है।