लाइव टीवी

Coronavirus Cases in India: चौबीस घंटे में सामने आए 78 हजार से अधिक मामले, 971 की मौत

Updated Oct 08, 2020 | 10:13 IST

देश में कोरोना वायरस के मामले 68 लाख के पार पहुंच गए हैं। बीते चौबीस घंटे के दौरान 78 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 971 लोगों की मौत हुई है।

Loading ...
Covid: 24 घंटे में सामने आए 78 हजार से अधिक केस, 971 की मौत
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 68 लाख के पार
  • बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए 78,524 मामले, 971 लोगों की मौत
  • देश में अभी तक हो चुके हैं 8 करोड़ से अधिक टेस्ट

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बढ़ने की रफ्तार में कुछ कमी जरूरी आई है लेकिन इसे अस्थायी नहीं मान जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 78 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या देश में 68 लाख के पार पहुंच गई है।

चौबीस घंटे में सामने आए 78 हजार से अधिक केस
पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल 78,524 नए मामले दर्ज किए जबकि इस अवधि के दौरान कुल 971 लोगों की मौत भी हुई। अब कोरोना के कुल मामले देश में बढ़कर  68,35,656 हो गए हैं जिनमें से  9,02,425 मामले ही एक्टिव हैं। अभी तक 58,27,705 रोगी कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं जबकि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा  1,05,526 हो गया है।

वहीं टेस्टिंग की बात करें तो बुधवार को देश में करीब 12 लाख टेस्ट हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 'कल देश में कुल 11,94,321 नमूनों का परीक्षण किया गया। 7 अक्टूबर तक देश में परीक्षण किए गए कुल नमूनों की संख्या 8,34,65,975 पहुंच गई है।'

सरकार शुरू करेगी अभियान

आपको बता दें कि  कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों जागरूकता उत्पन्न करने के वास्ते सरकार आज एक अभियान शुरू करेगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णयों को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत मास्क पहनना होगा, एकदूसरे से दूरी बनाए रखनी होगी और हाथों को सेनेटाइज करना होगा। उन्होंने कहा कि इन तीन नियमों का पालन करना वायरस के खिलाफ एक प्रमुख बचाव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।