- देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 70 लाख के पार
- पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 74 हजार से अधिक केस
- अभी तक हो चुकी है 1 लाख 8 हजार से अधिक रोगियों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले 70 लाख के पार पहुंच गए हैं। लगातार तीसरे दिन भी उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख के आंकड़े से कम रही और अब यह संक्रमण के कुल मामलों 12 फीसदी से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 60,77,977 पर पहुंच गई है।
स्वाथ्य मंत्रालय के मुताबिक, 'कोविड-19 के 8,67,496 मरीज उपचाराधीन हैं यह कुल मामलों का लगभग 1/8 है।'
70 लाख के पार पहुंचे मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया, 'पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 74,383 नए मामले सामने आए हैं और कुल 918 लोगों की मौत हुई है। भारत में कुल कोविड के मामलों की संख्या 70,53,807 हो गई है जिसमें से 8,67,496 एक्टिव केस हैं और 60,77,977 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी हैं जबकि अभी तक 1,08,334 रोगियों की मौत हो गई है।' वहीं टेस्टिंग की बात करें तो 10 अक्टूबर तक देश में कुल 8,68,77,242 नमूनों की जांच की गई है। 10 अक्टूबर को कुल 10,78,544 मामलों की जांच की गई।
समन्वित प्रयास
यह राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा व्यापक टेस्टिंग, ट्रैकिंग, तुरंत अस्पताल में भर्ती करने और मानक उपचार प्रोटोकॉल का पालन करने की रणनीति के तहत सहयोगात्मक कार्रवाई का परिणाम है। रिकवर होने वाले मामलों में से 76 फीसदी 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से केंद्रित हैं। महाराष्ट्र ने मरीजों के ठीके होने के साथ इस सूची में फिर से अधिकतम योगदान दिया है। भारत में लगातार तीन सप्ताह तक नए मामलों की तुलना में नई रिकवरियों की संख्या अधिक है। इन तीन सप्ताह के दौरान नए मामलों में गिरावट का एक लगातार ट्रेंड सामने आया है।