पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी..और अब कैसे CNG की कीमतें आसमान छू रही है..जिसके बाद हालात ऐसे हो रहे हैं कि..लोगों के सामने गाड़ी बेचने की नौबत आ खड़ी हुई है..देश में सड़क से लेकर संसद तक महंगाई पर बहस छिड़ी है.. किसी को महंगाई दिख रही है तो कोई कह रहा है कहां है महंगाई.. खैर इस बहस से इतर हम आपको कुछ आंकड़े दिखाते हैं..
मई 2014.. CNG की कीमत थी.. 38.15/किलो.. तब पेट्रोल 66 रुपये प्रति लीटर हुआ करती थी.. जैसे जैसे साल बढ़े पेट्रोल 100 पार कर गया.. सरकार की कोशिशों के बाद कुछ जगहों पर फिर से 100 से नीचे आया..लेकिन इधर हौले हौले CNG के दाम आसमान छूते गए.. दिल्ली में आज CNG ₹75.61/किलो मिल रही है.. और अगर लखनऊ.. हरिद्वार जैसे कुछ शहरों की बात करें तो यहां तो डीजल से भी ज्यादा महंगा हो गया है.. आप ये देखकर खुद तय कीजिए.. की महंगाई है या नहीं..
कितना महंगा हुआ CNG?
(दिल्ली)
मई 2014 ₹38.15/किलो
मई 2015 ₹38.00/किलो
अप्रैल 2018 ₹40.61/किलो
अगस्त 2019 ₹46.60/किलो
अगस्त 2020 ₹44.23/किलो
अगस्त 2021 ₹45.20/किलो
अगस्त 2022 ₹75.61/किलो
आपको ये भी बता दें कि CNG कार पेट्रोल से चलने वाली कार से महंगी होती है.. लोग भी सोचते थे कि चलो एक बार पैसे लग जाएं तो लगें.. आगे तो बचेंगे.. आमतौर पर 800सीसी की कार 30-40 हजार रुपये महंगी होती है.. 1000सीसी की कार भी करीब 25 हजार महंगी होती है.. 1200सीसी की कार भी 40-50 हजार महंगी होती है.. अब इन लोगों का तो साफ साफ नुकसान हो गया..
CNG भी महंगा, CNG कार भी महंगी!
पेट्रोल CNG
800cc 4.52 लाख 4.89 लाख
1000cc 6.20 लाख 6.42 लाख
1200cc 7.28 लाख 8.23 लाख