मलयालम न्यूज चैनल 'मीडिया वन' पर रोक जारी रहेगी।
नई दिल्ली : केरल हाई कोर्ट ने मलयालम न्यूज चैनल 'मीडिया वन' के प्रसारण पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया है। सरकार ने जमात-ए-इस्लामी के एक प्रमुख सदस्य से जुड़े मलयालम चैनल ‘मीडिया वन’ के प्रसारण संबंधी लाइसेंस रद्द किया है।