- कोलकाता मेट्रो ट्रेन का पहला ट्रायल रन दक्षिणेश्वर तक संपन्न
- ज्यादातक हिस्सा एलिवेटेड, पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के बाद लाखों यात्रियों की सहुलियत
- दक्षिणेश्वर काली मंदिर तक पहुंचने में आसानी
कोलकाता। भारतीय रेलवे ने बुधवार को कोलकाता मेट्रो ट्रेन का पहला ट्रायल रन दक्षिणेश्वर तक शहर के उत्तर-दक्षिण गलियारे के साथ किया।रेल मंत्रालय ने कहा कि एक बार तैयार होने के बाद यह कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, लाखों दैनिक यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं को दक्षिणेश्वर काली मंदिर की यात्रा करने में मदद मिलेगी।
ट्रायल के बाद, कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने क्लीयरेंस के लिए नियमानुसार एक निरीक्षण किया।एक अधिकारी ने कहा, शहर के मौजूदा दक्षिण-दक्षिण विस्तार का दक्षिणेश्वर तक का 4-किमी का विस्तार ज्यादातर एलिवेटेड स्ट्रक्चर पर है। जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से कोशिश है कि इस सेक्शन को चुनावों से पहले आम जनता को समर्पित कर दिया जाएय़