भारत और चीन के बीच 16वें दौर की वार्ता के बाद पेट्रोलिंग पॉइंट 15 से डिसएंगेजमेंट को पूरा कर लिया गया है। इसकी पुष्टि मंगलवार को दोनों ही पक्षों द्वारा इस इलाके के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद की गई है। हॉट स्प्रिंग और गोगरा के पास यह वह फ्रिक्शन पॉइंट था जहां पर चीन ने कई टेंपरेरी स्ट्रक्चर बनाए थे, साथ ही कई बार वह यहां रूटीन पेट्रोलिंग के बहाने भारतीय सीमा में अपना वर्चस्व दिखाने की कोशिश करता था। 17 जुलाई को भारत और चीन के बीच हुई 16 वें दौर की कमांडर लेवल वार्ता में यह तय किया गया कि पीपी 15 को चीन द्वारा खाली किया जाएगा और 2 से 4 किलोमीटर का एक बफर जोन बनाया जाएगा।
इस के बाद सेना के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि डिसएंगेजमेंट तय शेड्यूल के हिसाब से पूरा कर लिया गया है। माना जा रहा है कि अब चीन के इस कदम से उज़्बेकिस्तान के समरकंद में होने वाले SCO सम्मिट में दोनों देशों को सकारात्मक समझौते का माहौल मिल सकेगा, हालांकि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की बात की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन भारत और चीन के बीच चल रहे एलएसी तनाव में डिसएंगेजमेंट को एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।
China में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को भारत सरकार ने किया आगाह, एडवाइजरी जारी कर बताई ये बातें
अब भी पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई ऐसे फ्रिक्शन पॉइंट है जहां भारत और चीन की सेना आमने सामने है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की टुकड़ियों के गलवान घाटी में घुसने के दो साल बाद, पूर्वी लद्दाख में 1597 किलोमीटर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 16 दौर की बातचीत के बावजूद कई बिंदु ऐसे हैं जहां अब भी भारत और चीन की सेना है आमने सामने है। यह दूरी कई बार इतनी कम हो जाती है एक और संघर्ष की स्थिति की आशंका बन जाती है आखिर कौन सी है वह जगह है जहां अभी भारत और चीन के सैनिक बेहद नजदीक है आपको बताते हैं।
तिब्बत में बच्चों का चीन क्यों ले रहा हैं DNA, जानें- ड्रैगन की चाल
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर मौजूद कोंगका ला पर अभी चीन की सेना एलएसी के बेहद नजदीक है यहां अब तक डिसएंगेजमेंट नहीं हो सका है। देपसांग प्लेन पर भी पेट्रोलिंग को लेकर विवाद बना हुआ है, भारत ने कई बार चीन को इस विवाद को सुलझाने के लिए पीछे हटने को कहा है लेकिन अब तक चीन डिस्इंगेजमेंट के लिए तैयार नहीं हुआ है। तीसरी जगह जहां अब भी तनाव बरकरार है वह है डैमचौक का इलाका। डैमचौक में भी पीएलए और भारतीय सेना लगभग आमने-सामने है और यहां भी कई बार स्थिति बेहद संवेदनशील हो जाती हैं।
इन इलाकों के अलावा पूर्वी लद्दाख में चीन अपनी अलग क्लेम लाइन का दावा करता है इस क्लेम लाइन पर कई ऐसे बिंदु हैं जहां चीन और भारत की सेना बेहद नजदीक हैं, यहां भी कई बार डिफरेंस इन परसेप्शन का हवाला देते हुए चीन घुसपैठ की कोशिश करता है और भारतीय सेना उसे नियंत्रित करती है मगर स्थिति कई बार तनावपूर्ण हो जाती है।