लाइव टीवी

भारतीय सेना के डॉग एक्सल को दी गई आखिरी श्रद्धांजलि, एक ऑपरेशन के दौरान गोली लगने हो गई थी मौत

Last tribute paid to the Indian Army’s dog Axel, was shot dead during an operation
Updated Jul 31, 2022 | 13:15 IST

भारतीय सेना के कुत्ते एक्सल (Indian Army dog Axel) को आखिरी विदाई दी गई। सेना के एक ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से एक्सल की मौत हो गई थी।

Loading ...
Last tribute paid to the Indian Army’s dog Axel, was shot dead during an operationLast tribute paid to the Indian Army’s dog Axel, was shot dead during an operation
तस्वीर साभार:&nbspANI
भारतीय सेना के डॉग एक्सल को आखिरी सलाम

बारामूला: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना के कुत्ते एक्सल (Indian Army dog Axel) को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई।, जिन्होंने शनिवार को एक ऑपरेशन में गोली लगने के बाद अपनी जान गंवा दी थी। भारतीय सेना के कुत्ते, एक्सल ने 29 आरआर के साथ तैनात किए जाने के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन में गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम में 10 से अधिक घाव और फीमर के फ्रैक्चर का पता चला था। उनके सम्मान में किलो फोर्स कमांडर (Kilo Force commander) द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।