- महाराष्ट्र के पंचायत चुनावों के लिए मतगणना है जारी
- ताजा नतीजों में शिवसेना सबसे बड़े दल के रूप में आ रही है नजर, बीजेपी ज्यादा पीछे नहीं
- महाविकास अघाड़ी कर रही है बेहतर प्रदर्शन, कई जगहों पर शिवसेना की शानदार जीत
मुंबई: महाराष्ट्र में 15 जनवरी को हुए ग्राम पंचायत चुनावों की मतगणना सोमवार यानि आज सुबह से जारी है। फिलहाल जो खबर सामने आ रही है उसमें महाविकास अघाडी बीजेपी से आगे चल रही है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 975 सीटें जीत ली हैं जबकि शिवसेना के खाते में 1092 तथा एनसीपी के खाते में 998 और कांग्रेस को 693 सीटें मिलती दिख रही हैं। 34 जिलों के 12,711 ग्राम पंचायतों में से 1523 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए हैं।
बीजेपी की जीत, शिवसेना भी पीछे नहीं
शिवसेना के गढ़ माने जाने वाले कोंकण इलाके में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। पांच ग्राम पंचायतों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है लेकिन आमतौर पर शहरी पार्टी कही जाने वाली शिवसेना अब गांवों में भी पैठ बनाती हुई नजर आ रही है। कई गांवों में शिवसेना ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। वहीं एक दूसरे तरह से देखा जाए तो बीजेपी अपने बूते पर अकेले चुनाव लड़ रही है जबकि महाविकास अघाड़ी के तहत कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। रेप के आरोपों का सामना कर रहे एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने अपने परली इलाके में शानदार जीत हासिल की है और परिवार की पंकजा मुंडे को शिकस्त दी है। यहां 7 में से 6 सीटों पर एनसीपी ने जीत हासिल की है। अंतिम परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है।
79 फीसदी वोटिंग
महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार को 79 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान में कहा, ‘शुक्रवार को 12,711 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ। गढ़चिरौली में मतगणना 22 जनवरी को होगी। बाकी जिलों में मतगणना 18 जनवरी को होगी।’ शुक्रवार को 1,25,709 सीटों के लिए मतदान हुआ।
इन जिलों में हुई वोटिंग
जिन जिलों की ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था, वो इस प्रकार हैं: ठाणे (158), पालघर (3), रायगढ़ (88), रत्नागिरी (479), सिंधुदुर्ग (70), नाशिक (620), धुले (218) , जलगाँव (783), अहमदनगर (767), नंदुरबार (86), पुणे (748), सोलापुर (658), सतारा (879), सांगली (152), कोल्हापुर (433), औरंगाबाद (618), बीड (129) , नांदेड़ (1,015), उस्मानाबाद (428), परभणी (566), जालना (475), लातूर (408), हिंगोली (495), अमरावती (553), अकोला (225), यवतमाल (980), वाशिम (152) , बुलढाणा (527), नागपुर (130), वर्धा (50), चंद्रपुर (629), भंडारा (148), गोंदिया (189) और गढ़चिरौली (362)।