- पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां बर्थडे मना रहे हैं।
- एमवी कामथ ने अपनी किताब में पीएम मोदी की लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
- किताब के मुताबिक बचपन में ज्योतिषी ने पीएम मोदी की कुंडली देखकर भविष्यवाणी की थी।
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां बर्थडे मना रहे हैं। पीएम मोदी का जीवन कई रहस्यों, किस्से और कहानियों से भरा हुआ है। बचपन में संन्यास लेना हो, राजनीति में कदम या फिर सीएम से पीएम बनने का सफर। हर मोड़ उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। यही वजह है कि पीएम मोदी की कुंडली देखकर ज्योतिषी ने राजनीति पर बड़ी भविष्यवाणी भी की थी।
एमवी कामथ की किताब 'The Man of the moment' के मुताबिक नरेंद्र मोदी जब छोटे थे तो उनके घर पर ज्योतिषी आए थे। उन्होंने पीएम मोदी के देखकर उनकी मां हीराबेन से कहा- 'अगर आपके पास इस बालक की कुंडली है तो लाना।'
किताब के मुताबिक ज्योतिषी ने पीएम मोदी और उनके बड़े भाई की कुंडली देखकर कहा- 'आपके बड़े बेटे का जीवन तो सामान्य है पर आपका छोटा बेटा नरेंद्र यदि राजनीति में कदम रखता है तो बहुत बड़ा और ताकतवर आदमी बनेगा महाराजा जैसा। अगर उसने यदि संन्यास की राह ली तो वह बहुत बड़ा संन्यासी बनेगा- शंकराचार्य जैसा।'
छोड़ दिया था घर और परिवार
एमवी कामथ की किताब के मुताबिक 18 साल की उम्र में नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक ज्ञान की तलाश में संन्यास ले लिया था। घर छोड़ने के बाद वह कहां पर गए, कहां रहे और उन्होंने क्या हासिल किया। इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी है।
पीएम मोदी ने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने विद्यार्थी जीवन के बाद हिमालय चले गए थे। बकौल पीएम मोदी- 'हिमालय में बिताए मेरी जिंदगी के जो करीब-करीब तीन साल है वहां की बहुत सी घटनाएं हैं। अभी वह समय नहीं है कि इस पर विस्तार से बात करुं।
राहुल गांधी समेत नेताओं ने दी बधाई
पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है।'
राष्ट्रपति कोविंद अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं- 'मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।' इसके अलावा नेपाल के पीएम के.पी.शर्मा ओली, फिनलैंड की पीएम सना मेरीन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।'