नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग अलग शहरों में विरोध हो रहा है। लेकिन जामिया इलाके में रविवार की घटना के बाद अलग अलग विश्वविद्यालयों में मुखालफत हो रही है। इन सबके बीच राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैय्यद घयोरूल हसन रिजवी का कहना है कि जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों से अपील की है कि वो हिंसा न करें।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। यदि मुस्लिम समाज के लोग विरोध कर रहे हैं तो उन्हें शांति के साथ धरना प्रदर्शन करना चाहिए। अगर आयोग को लगता है कि इस मुद्दे को उठाया जाना चाहिए तो निश्चित तौर पर हम विचार करेंगे।