लाइव टीवी

नेशनल हेराल्ड मामला: 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटी कांग्रेस

रंजीता झा | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jul 20, 2022 | 16:05 IST

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी न21 जुलाई को पूछताछ करगी। इस दिन कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी।  कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों से भी विरोध प्रदर्शन में एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 21 जुलाई को विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार है। पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों से भी एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस के सांसद संसद में विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता एआईसीसी मुख्यालय 24, अकबर रोड पर जमा होंगे। सोमवार को विपक्षी नेताओं की एक बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश ने अन्य दलों से 21 जुलाई को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया। 

आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पहले ही होने वाली थी। हालांकि, खराब सेहत के कारण उन्हें राहत देते हुए तारीख बढ़ा दी गई। अब उनसे 21 जुलाई को पूछताछ होनी है। इस दिन उनकी पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन करने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं। कल इस बाबत कांग्रेस मुख्यालय में प्रभारी ,महासचिवों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक पार्टी मुख्यालय में की गयी। बैठक में इस पूछताछ के खिलाफ 'सत्याग्रह' की योजना बनाई जाएगी।

कांग्रेस ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों और सीएलपी को भी दिल्ली बुलाया है। इसके अलावा 'सत्याग्रह' में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि जब राहुल गांधी से पूछताछ हुई थी, तब अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने दिल्ली में डेरा जमाया था। अभी कांग्रेस का संसद सत्र चल रहा है ऐसे में इसकी गूंज संसद में भी सुनाई देगी। कांग्रेस की योजना है की पार्टी सांसद इस मामले को संसद में उठाये ,कांग्रेस सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को पूरी तरह राजनीतिक बदले के तहत से लिया हुआ बता रही है।

सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था। ईडी की ओर से इस मामले में राहुल गांधी को भी नोटिस भेजा गया था। राहुल गांधी ईडी के कार्यकाल में 30 घंटे से अधिक बिता चुके हैं। जब उनसे पूछताछ हो रही थी दिल्ली में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा था जिसके बाद पार्टी पर सवाल भी उठा की कांग्रेस अपने नेता के लिए पांच दिन सड़क पर दिखी लेकिन जनता के लिए नहीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।