- बीएस धनोआ हुए रिटायर, आरकेएस भदौरिया ने संभाला वायुसेना प्रमुख का पदभार
- एयर स्ट्राइक और राफेल पर पूछे गए सवालों के दिए जवाब
- बोले- पाकिस्तान और चीन के खिलाफ गेम चेंजर साबित होगा राफेल लड़ाकू विमान
New Air Force Chief RKS Bhadauriya। नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो गए और भारतीय वायुसेना को आरकेएस भदौरिया के रूप में नया प्रमुख मिल गया है। बीएस धनोआ ने रविवार को पदभार एयर मार्शल भदौरिया को सौंप दिया। वायुसेना प्रमुख बनने के बाद मीडिया से बाद करते हुए नए वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कई मुद्दों पर बयान दिए हैं। उन्होंने राफेल से लेकर पाकिस्तान पर नकेल कसने तक कई विषयों पर सवालों के जवाब दिए।
फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले आरकेएस भदौरिया खुद राफेल लड़ाकू विमान को उड़ा चुके हैं और वायुसेना में दस्तक देने को तैयार इस विमान की खूबियों के बारे में वह करीब से जानते हैं। वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने राफेल पर बोलते हुए रविवार को कहा, 'राफेल एक बहुत सक्षम लड़ाकू विमान है। यह हमारी ऑपरेशन क्षमता को बढ़ाने के मामले में गेम चेंजर साबित होगा। यह भारत को पाकिस्तान और चीन पर बढ़त दिलाएगा।'
'बालाकोट' जैसे ऑपरेशन के लिए और बेहतर तैयारी
भारतीय वायुसेना बालाकोट में किए गए हवाई हमले जैसे और ऑपरेशन करने की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर एयरफोर्स चीफ ने कहा, 'हम तब भी तैयार थे और भविष्य में और ज्यादा तैयर रहेंगे। हम किसी भी चुनौती या खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।'
बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप शुरु होने की बात पर वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा, 'हमें रिपोर्ट्स को लेकर जानकारी मिली है और हम जरूरत के अनुसार जरूरी कार्रवाई करेंगे।'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर भारत से परमाणु युद्ध की बात किए जाने के बारे में पूछे जाने पर आरकेएस भदौरिया ने कहा, 'परमाणु हथियारों को लेकर हमारी अपनी समझ है, अपना विश्लेषण है। हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।'