लाइव टीवी

ओडिशा: प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट और ट्रेनर की मौत

Updated Jun 08, 2020 | 12:18 IST

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में दो सीटों वाला एक विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक प्रशिक्षु पायलट और उसके प्रशिक्षक की मौत हो गई।

Loading ...
ओडिशा के ढेंकनाल में दो सीटों वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त
मुख्य बातें
  • ओडिशा के ढेंकनाल में हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त
  • ओडिशा के ढेंकनाल में हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त

ढेंकनाल (ओडिशा): ओडिशा के ढेंकनाल जिले में दो सीटों वाला एक विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक प्रशिक्षु पायलट और उसके प्रशिक्षक की मौत हो गई। ढेंकनाल के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(एडीएम) बी के नायक ने बताया कि जिले के बिरासला में प्रशिक्षु विमान सरकारी उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) की हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नायक ने बताया कि दोनों को पास में कामाख्या नगर अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिसकर्मी और जिला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और इस संबंध में जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे तकनीकी वजह हो सकती है। 



कामाख्यानगर पुलिस थाने के प्रभारी ए दालुआ ने बताया कि मृतकों की पहचान स्थापित की जा रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।