- कटिहार में 2 बच्चों के बैंक खाते में आ गए 900 करोड़ रुपये
- पूरे इलाके में आग की तरह फैली खबर तो अपना-अपना अकाउंट चेक करने बैंक पहुंचे लोग
- बैंक ने दोनों छात्रों के खातों में किसी भी तरह के लेनदेन पर लगाई रोक
कटिहार: बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है। हाल ही में खगड़िया में एक युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए थे और अब कटिहार में दो छात्रों के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा की धनराशि आ गई है। जैसे ही यह खबर लोगों को पता चली तो बड़ी संख्या में लोग बैंक पहुंच गए और अपने-अपने खाते चैक करने लग गए। बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।
900 करोड़ से ज्यादा की राशि
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार के खातों में जमा की गई राशि 900 करोड़ रुपये से अधिक है। दोनों लड़के कटिहार जिले के बगौरा पंचायत के पस्तिया गांव के रहने वाले हैं। दरअसल बिहार में छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए राज्य सरकार खातों में पैसे दिए जाते हैं। अपनी इसी राशि के बारे में जानने के लिए लड़कों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के स्थानीय सेंट्रलाइज्ड प्रीसेसिंग सेंटर (सीपीसी) का दौरा किया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके खाते में अरबों की राशि आ गई है तो हैरान रह गए।
बैंक ने लेन देने पर लगाई रोक
छात्रा गुरुचंद्र के खाते में जहां 60 करोड़ से अधिक की राशि पहुंची हैं वहीं असित कुमार के खाते में तो 900 करोड़ रुपये जमा हैं। जैसे ही लोगों को पता चला कि दोनों छात्रों के खातों में करोड़ों रुपये जमा है तो आसपास के इलाके में हैरान लोग बैंक पहुंचकर अपने खाते चैक करने लग गए। इतनी बड़ी मात्रा में पैसे जमा होने से बैंक अधिकारी भी हैरान हैं। बैंक ने फिलहाल दोनों खातों के भुगतान पर रोक लगा दी है और पैसों की जांच की जा रही है।