- इंग्लैंड के डर्बी स्थित गुरुद्वारे में पाकिस्तानी शख्स ने गुरुद्वारे में की तोड़फोड़
- आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पर्चा भी बरामद
- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की घटना की आलोचना
डर्बी, इंग्लैड: पाकिस्तानी मूल के एक शख्स ने इंग्लैंड के डर्बी स्थित एक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की है। बाद में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। यहां कश्मीर को लेकर जो एक पोस्ट की गई थी उसे भी बरामद किया गया है। यह हमला सोमवार सुबह डर्बी के गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारे में हुआ। अंग्रेजी में लिए गए इस नोट में लिखा गया है, 'कश्मीर के लोगों की मदद करने की कोशिश करो अन्यथा हर जगह समस्या पैदा होगी।' इस नोट पर एक फोन नंबर भी लिखा हुआ है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें आरोपी सफेद कुर्ता पयजामा पहने हुए दिख रहा है। आरोपी ने गुरुद्वारे की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस तोड़फोड़ में गुरुद्वारे को सैकड़ों पाउंड्स का नुकसान हुआ है। लंदन स्थित सिख समुदाय ने अपने ट्वीटर अकाउंट से तोड़फोड़ की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज सुबह डर्बी स्थित गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा में हेट क्राइम की एक घटना हुई। इस चौंकाने वाले आपराध में नुकसान करने वाले जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और डर्बी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।'
खत्म होनी चाहिए नफरत- कैप्टन
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा, 'डर्बी, ब्रिटेन में गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारे में, पाकिस्तानी मूल के एक व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की खबर जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर मानवता को जीवित रखना है तो इस तरह की असहिष्णुता और नफरत खत्म होनी चाहिए , खासकर तब, जब दुनिया एक अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है।'
सिरसा ने की ये मांग
अकाली नेता और दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ट्वीट करते हुए कहा, 'हेट क्राइम की एक और घटना से आहत हूं। गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने गुरुद्वारा साहिब में तोड़फोड़ की जिससे काफी नुकसान हुआ। विदेश मंत्री जयशंकर जी से आग्रह है कि वो जी यूके में अपने समकक्ष के साथ सिखों के खिलाफ हुए इस हेट क्राइम के मुद्दे को उठाएं।'