Raghav Chadha: राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गुजरात का सह-प्रभारी बनाकर अरविंद केजरीवाल जी ने युवा कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मैं सही रास्ते पर चलकर ईमानदारी के रास्ते पर चलकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं और अपनी पार्टी की जो उम्मीदें है उस पर खरा उतर सकूं। राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेप की ही सरकार है। मैं युवा पीढ़ी से आता हूं और मेरी उम्र के जितने भी लोग होंगे उन्होंने पैदा होकर अब तक बीजेपी का ही शासन देखा है। गुजरात में 27 साल के शासन के बाद लोग बीजेपी से ऊब गए हैं और आज हर गुजराती के मन में तीन चीजे हैं। पहली चीज बदलाव, दूसरी चीज बदलाव और तीसरी चीज भी बदलाव। वह बदलाव कांग्रेस पार्टी नहीं दे सकती, क्योंकि जो पार्टी पिछले 27 साल से बीजेपी को नहीं हरा सकी वह अब क्या हराएगी? इसलिए लोग बड़ी उम्मीद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं।
राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिल्ली में दिखाया, पंजाब के लोगों ने उसे अपनाया और अब उसे अपनाने की बारी गुजरात की है। मैं गुजरात में आया, गुजरात के लोगों से बातचीत की तो मालूम पड़ा कि हर जगह आज गुजरात में लोग नाखुश हैं। हर जगह आंदोलन और सरकार का विरोध हो रहा है। मैंने पता लगाने की कोशिश करें कि गुजरात में कौन लोग आंदोलन कर रहे हैं तो पता चला की गुजरात के सरकारी कर्मचारी, क्लास 3, क्लास 4 के सरकारी कर्मचारी, फिक्स पगारधारी सरकारी कर्मचारी, कांट्रेक्चुअल और आउटसोर्स कर्मचारी, विद्यासहायक, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील के स्टाफ वर्कर, स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कर्मचारी, विसीई, मनरेगा वर्कर, मिशन मंगलम के वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस के लोग, पूर्व सैनिक, पूर्व सीआरपीएफ के लोग, पूर्व सीआईएसफ के लोग, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जीआईएसएफ के जवान, आशा वर्कर, सरकारी डॉक्टर, हेल्थ केयर वर्कर, ट्यूबरक्लोसिस प्रोग्राम के वर्कर, किसान, मालधारी, सरकार को सेवा देते देते जिन की जाने चली गई उनके पीड़ित परिवार, लोक रक्षक दल के एस्पिरेंट, टीचर्स एलिजिबिलिटी पास किए गए एस्पिरेंट, ग्राम सेवक ऑफिसर पोस्ट के एस्पिरेंट ये सब लोग आंदोलन कर रहे है। हर तरफ गुजरात में लोग बीजेपी सरकार से नाराज हैं।
गुजरात में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- आप सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन योजना करेंगे लागू
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं सारे आंदोलनकारियों से कहना चाहता हूं कि आपके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी ही है, वही आपको न्याय दिलाएगी और आपके हक आपको वापस दिलाएगी। हमने आंदोलनकारियों से ये भी कहा कि आप बीजेपी सरकार के सामने अपनी बात रखें। चुनाव आ रहे हैं तो शायद आपकी बात मान लें। उन्होंने कहा कि कोई हमारी नहीं सुन रहा है और इसलिए हमने बीजेपी के खिलाफ एक नारा तैयार किया है। ‘एक कचोरी, एक समोसा, भाजपा तेरा जीरो भरोसा’। इस प्रकार बीजेपी के खिलाफ आंदोलनकारी अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।
गुजरात की जनता 27 साल पुरानी पार्टी को उखाड़ कर फेंक देगी- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि आज इस पावन सरदार पटेल और बापू की धरती पर आप सब से संवाद करते हुए एक और महत्वपूर्ण चीज कहना चाहता हूं कि दिल्ली में भी गुजरात की तरह 15 साल से एक ही पार्टी की सरकार थी। 15 साल बाद जब चुनाव हुआ तो आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा था और दिल्ली के लोगों ने 15 साल पुरानी पार्टी को ठुकरा कर आम आदमी पार्टी को मौका दिया। उसके बाद दिल्ली वाले केजरीवाल जी को आई लव यू कहते हैं और ‘झाड़ू’ का बटन दबाते हैं। पंजाब में भी 50 साल से चल रही पार्टी को एक तरफ करके लोगों ने ‘आप’ की सरकार बनाई। मुझे विश्वास है कि 2022 के चुनाव में गुजरात की जनता 27 साल पुरानी पार्टी को उखाड़ कर फेंक देगी। आने वाले दिनों में आम घरों के लड़के लड़कियां गुजरात की कमान को संभालेंगे।
फ्री में बिजली देने का वरदान भगवान ने अरविंद केजरीवाल को दिया- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के युवाओं के लिए रोजगार गारंटी दी है, 10 लाख सरकारी नौकरियां और नौकरी ना मिले तब तक 3000 का प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी दी है। साथ ही बिजली गारंटी की भी बात की है, जैसे दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती है, वैसे ही गुजरात के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और 24 घंटे बिजली लोगों को बिजली मिलेगी। फ्री में बिजली देने का वरदान भगवान ने सिर्फ एक ही आदमी को दिया है वह हैं अरविंद केजरीवाल। महिलाओं के लिए भी गारंटी है, 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए भी प्रति महीने 1000 रुपए देने की गारंटी दी है। किसानों के लिए भी गारंटी है, किसानों को एमएसपी, पानी और खेती-बाड़ी करने के लिए कम से कम 12 घंटे बिजली भी मिलेगी। सबसे महत्वपूर्ण एजुकेशन गारंटी भी दी है, दिल्ली में आज प्राइवेट स्कूल से बेहतर सरकारी स्कूल है, अमीर उद्योगपति भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं, ऐसी व्यवस्था गुजरात में भी बनाएंगे। जो लोग अभी तक की घोषित गारंटी में कवर नहीं हुए हैं, उनके लिए आने वाले समय में पूरा प्लान बनाकर आने वाले समय में फिर आएंगे।
ये कोई चुनावी जुमला नहीं है, ये केजरीवाल की गारंटी है- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं आप लोगों से कहूंगा की ध्यान रखिएगा ये कोई चुनावी जुमला नहीं है, ये चुनावी वादा नहीं है, ये केजरीवाल की गारंटी है। ये हमारा आपके साथ एक एग्रीमेंट है कि ये हम आपको दे कर रहेंगे। दिल्ली और पंजाब ने जो कहा, वह किया। पंजाब में लोग कहा करते थे कि मुफ्त बिजली कैसे देगी सरकार? पंजाब में तो तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा है। वही लोग शायद गुजरात में भी यही कहेंगे कि गुजरात में भी तीन लाख करोड़ का कर्जा है। पंजाब में भी तीन लाख करोड़ का कर्जा होने के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है। पैसे की बात नहीं है, राजनीति की बात नहीं है, बात है नीयत की, आम आदमी पार्टी में और अरविंद केजरीवाल में वो साफ नीयत है।
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं पंजाब का भी सह प्रभारी था, वही जिम्मेदारी मुझे गुजरात में भी दी गई है। पंजाब में भी हर गली, हर मोहल्ले, हर पिंड, हर कस्बे, हर शहर, हर जिले में गया था। जो माहौल मैंने अपनी आंखों से पंजाब विधानसभा चुनाव में देखा था वैसा ही कुछ माहौल मुझे गुजरात विधानसभा चुनाव में से पहले नजर आ रहा है। कुछ बहुत जबरदस्त रोमांचक होने वाला है। मैं आज इस स्थिति में नहीं हूं कि आंकड़ों की बात करूं और आंकड़ों की बात करना बेमानी होगा, क्योंकि अभी चुनाव का रंग नहीं चढ़ा है। चुनाव का रंग ना चढे हुए भी आज ग्राउंड का सपोर्ट आम आदमी पार्टी को और अरविंद केजरीवाल को मिल रहा है। ये इसी तरफ इशारा करता है कि दिल्ली में 2015 और 2020 में जो नजारा देखा था, जो स्वाद पंजाब इलेक्शन पर आया था ऐसा ही कुछ गुजरात में आज नजर आ रहा है।
नवनीत काका के पार्टी प्लॉट को कॉरपोरेशन द्वारा तोड़ने के मुद्दे पर राघव चड्ढा ने कहा कि हमारी रैली को, हमारी सभाओं को, केजरीवाल के और ‘आप’ के तमाम नेताओं के कार्यक्रमों को रद्द कराने के लिए जहां पर भी हम मीटिंग के लिए जगह बुक करते हैं, वहां जाकर बीजेपी उस जगह के मालिक पर दबाव बनाकर वहां की हमारी बुकिंग को कैंसिल करवा देती है। 10-12 जगह हमारी बुकिंग कैंसिल होने के बाद हमारे जानकार नवनीत काका ने अपनी जगह हमें दी और वहां पर अरविंद केजरीवाल की सभा का कार्यक्रम हुआ। बीजेपी आज इस कदर बौखला गई है कि बिना किसी नोटिस के, किसी जानकारी के बिना अपनी तमाम पुलिस फोर्स और डिपार्टमेंट वालों को भेजकर हमारे साथी नवनीत काका की बिल्डिंग को तोड़ने के लिए आज बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी।
साथ ही कहा कि ये कभी कांग्रेस के साथ होते हुए आपने नहीं देखा होगा। कांग्रेस पार्टी की कहीं मीटिंग हुई, राहुल गांधी की कहीं मीटिंग हुई और बीजेपी ने राहुल गांधी की मीटिंग जिस बिल्डिंग में हुई वह बिल्डिंग बुलडोजर से गिरा दी। ये किसी और पार्टी के साथ होते हुए आपने नहीं देखा होगा, ये सिर्फ आम आदमी पार्टी के साथ आप देख रहे हो, इस से पता चलता है कि बीजेपी अगर किसी से डरती है तो वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से डरती है और आज बुलडोजर भेजकर जिस तरह निम्न स्तर की राजनीति का उदाहरण बीजेपी ने आज गुजरात के लोगों के सामने रखा है, उससे ये साफ नजर आता है कि बीजेपी कितना डर गई है, बौखला गई है। जहां मीटिंग हुई उस बिल्डिंग से और जिस आदमी ने बिल्डिंग देकर मीटिंग करने की अनुमति दी उससे बदला निकालने के लिए बुलडोजर भेज दिया। क्यां अपने कभी सुना था जिस आदमी ने मीटिंग के लिए जगह दी वहीं पर बुलडोजर भेज दिया? मुझे तो डर लग रहा है आज जिस जगह पर मीटिंग हो रही है कल यहां पर भी बीजेपी बुलडोजर भेज कर बिल्डिंग तुड़वा देंगे।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का बजट 3 गुना बढ़ गया- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि जो भी अनाउंसमेंट आम आदमी पार्टी ने की है उसका एक ब्लूप्रिंट हमने बना दिया है। आंकड़ों के आधारित जितना भी मुमकिन है उतना ही हमने अनाउंस किया है। इससे पहले भी हमने ऐसे वादे किए हैं और हमने वादे निभाए भी हैं। जब हमने पहले कहा था कि दिल्ली में बिजली मुफ्त, पानी मुफ्त, इलाज मुफ्त, शिक्षा मुक्त कर देंगे तो सब कहते थे कि हमारी सरकार घाटे में आ जाएंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का बजट 3 गुना बढ़ गया। आज उस 3 गुना बजट का सारा पैसा जनता के कल्याण के लिए खर्च होता है। गुजरात के लोगों के लिए भी हमें ऐसा ही करेंगे, क्योंकि सरकारों के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती, लेकिन अच्छी नीयत की कमी है। हम आलीशान 180 करोड़ रुपए के हवाई जहाज खरीदने की बात नहीं कर रहे हैं, जनता को मुफ्त बिजली और पानी देने की बात कर रहे हैं।
मैं आम आदमी पार्टी का एक सांसद हूं और पूरे देश में मेरे जैसे कई और सांसद और नेता है, उन नेताओं को बिजली से लेकर हवाई जहाज की यात्रा मुफ्त में मिल जाए, लेकिन गरीब आदमी को अगर अरविंद केजरीवाल जी बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य दे जिससे वह अपने परिवार के साथ सम्मानजनक जीवन जी सके तो उसको यह लोग रेवडी कहते हैं। हम किसी उद्योगपति के 10 लाख करोड़ का कर्जा तो माफ नहीं कर रहे हैं ना, हम तो आम आदमी के जेब में पैसा डाल रहे है। अब लोगों को चुनना है कि वे अरविंद केजरीवाल जी की रेवडी लेंगे कि भाजपा की रेवड़ी लेंगे। भाजपा की रेवडी कॉरपोरेट वेवियर के 10 लाख करोड़ का कर्जा माफ करने की है और अरविंद केजरीवाल जी की रेवडी गरीब लोगों को बिजली,पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य मुफ्त में देने की है।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद नकली शराब का धंधा होगा बंद- राघव चड्ढा
गुजरात में बिक रही नकली शराब के मुद्दे पर राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में जितना भी नकली शराब का व्यापार चल रहा है, उसमें मेरा अपना अनुमान है कि गुजरात में 10,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का ये व्यापार चल रहा है। गुजरात में शराबबंदी को मजबूत करने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ये नकली शराब का जो धंधा चल रहा है इसे आम आदमी पार्टी बंद करेगी। इसमें कई बड़े बीजेपी के नेता शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और उन्हें जेल में डाला जाएगा।
आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी इसुदान गढवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वडोदरा में अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम के लिए बुक कराए गए 13 हॉल की बुकिंग को डरा-धमकाकर कैंसिल कराया गया। फिर बाद में नवनीत काका ने अपना प्रीत पार्टी प्लॉट आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के लिए दिया। और आज किसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने बिना किसी नोटिस के नवनीत काका के पार्टी प्लॉट पर बुलडोजर भेज दिया। मैंने आज इसी बात पर वडोदरा के कमिश्नर को फोन किया और कहा कि हम आपके पास बीजेपी के नेताओं की गैरकानूनी संपत्ति की लिस्ट लेकर आते हैं और अगर आप उस संपत्ति को नहीं तोड़ोगे तो हम मजबूरन उसको तोड़ने जाएंगे, क्योंकि उसके ऊपर हक आम आदमी का है।