नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैगंबर मोहम्मद की जयंती के मौके पर देशवासियों को मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लोगों के लिए 'करुणा एवं भाईचारे' की कामना की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में कहा, 'मैं सभी लोगों को मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह दिन लोगों के बीच करुणा और भाईचारे की भावना को और बढ़ाएगा। सभी लोग स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। ईद मुबारक!'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने लोगों से पैगंबर मोहम्मद के उपदेशों का पालन करने और समाज के हित में काम करने की अपील की है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, 'पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन मिलाद उन नबी के मौके पर मैं देशवासियों खासकर देश और विदेश में रहने वाले मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी मिलकर पैगंबर मोहम्मद साहब के उपदेशों का पालन करें और देश में शांति-सौहार्द बनाए रखने एवं समाज के हित के लिए काम करें।'
दुनिया भर में इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मिलाद उन नबी के रूप में मनाते हैं।