Bundelkhand E-way : उत्तर प्रदेश को अगले सप्ताह एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। 296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे तय समय से पहले बनकर तैयार हो गया है। पीएम मोदी ने 29 फरवरी 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी। इसे पूरा करने के लिए 36 महीने का लक्ष्य रखा गया था।
कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच यह परियोजना बनकर तैयार हो गई है। योगी सरकार का कहना है कि उसने इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 1132 करोड़ रुपए की बचत भी की है। चार लेन वाले इस मार्ग को भविष्य को छह लेन करने की योजना है। इस एक्सप्रेस-वे पर 13 इंटरचेंज प्वाइंट हैं।