- 7 लोककल्याण मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नई कैबिनेट की बैठक
- इस बैठक को कई मायनों में माना जा रहा है खास
- कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कैबिनेट विस्तार के बाद नई कैबिनेट की बैठक 7 लोककल्याण मार्ग पर हो रही है। इस बैठक को कई मायनों में खास माना जा रहा है। बता दें कि बैठक से पहले मंगलवार को सीसीपीए के साथ साथ कई समितियों का पुनर्गठन किया गया था और कई खास चेहरों को जगह दी गई थी।कोविड काल में पीएम आवास पर बैठक के संदर्भ में माना जा सकता है कि कुछ अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इससे पहले हुए थे रूबरू
मंत्रिमंडल गठन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सभी कैबिनेट मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए थे और कुछ खास सलाह भी दी थी। मसलन उन्होंने कहा था कि आप लोगों को इस तरह से काम करना है कि चर्चा के केंद्र में आपका काम हो ना कि आप हों। उन्होंने अनावश्यक बयानों से बचने की सलाह दी थी। पीएम ने कोविड की दूसरी लहर में जिस तरह से पर्यटक केंद्रो पर लोगों को इकट्ठा होते हुए देखा था उसकी भी चर्चा की और बोले कि हमें और सतर्क रहने की जरूरत है।