- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या की
- गुरुवार को गोली मारकर आतंकियों ने कर दिया था रेयाज अहमद को घायल
- रेयाज अहमद को घायल अवस्था में किया था अस्पताल में भर्ती
पुलवामा: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पुलवामा के गुडूरा से सामने आया है जहां गुरुवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। कांस्टेबल रेयाज अहमद ठाकोर जब अपने घर पर थे तो आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
चौबीस घंटे के भीतर दूसरी हत्या
रेयाज अहमद ठाकोर को शहर में स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई।
यह पिछले 24 घंटे में आतंकवादियों का दूसरा हमला है। इससे पहले, बडगाम जिले के चडूरा में बृहस्पतिवार को एक कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी की आतंकवादियों ने दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Badgam : राहुल भट्ट की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, लोगों ने पूछा-क्या हिंदू होना गुनाह है?
जारी है आतंकियों के खिलाफ सफाई अभियान
आपको बता दें कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान भी जारी है। राज्य में फिलहाल कम से कम 168 आतंकवादी सक्रिय हैं जबकि 75 आतंकवादी इस साल मुठभेड़ में मारे गए । इस साल मारे गए आतंकवादियों में 21 विदेशी थे। अधिकारियों के मुताबिक गत 11 महीने में, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ही मुठभेड़ों में आतंकवादियों का सफाया किया गया और घुसपैठ की 12 कोशिशें नाकाम की गईं। पिछले साल 495 ओवर ग्राउंड वर्कर (आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वाले) पकड़े गए जबकि इस साल के शुरुआती चार महीनों में ही 87 ऐसे लोग पकड़े जा चुके हैं।
राहुल भट्ट की हत्या पर कश्मीरी पंडितों का फूटा आक्रोश, बडगाम में प्रदर्शन, कई हिरासत में