रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण संकट के दौर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे पुलिस के जवानों को रोज नकद इनाम देने का फैसला किया गया है। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने बुधवार को कहा, 'पुलिस कर्मी अपनी निजी सुख-सुविधाओं की अनदेखी करते हुए कोरोना वायरस संकट के दौरान लॉकडाउन का पालन कराने समेत अपने अन्य कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही वह लोगों को राशन देने सहित कई तरह से मदद कर रहे हैं।'
'मनोबल बढ़ाने के लिए इनाम का फैसला किया गया'
उन्होंने कहा, 'फिल्ड ड्यूटी में लगे कई पुलिसकर्मी संक्रमण फैलने के खतरे से बचाव के लिए परिवार से अलग रह रहे हैं। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस मंगलवार से प्रतिदिन उन्हें नकद इनाम देने का फैसला किया गया है।' डांगी ने बताया कि राज्य के उत्तरी भाग सरगुजा रेंज के पांच जिलों सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में जिला बल के लगभग 8,000 जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा, 'इन सभी पांच जिलों के एक थानेदार, दो सब इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, दो हवलदार और पांच आरक्षकों को संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन इनाम के लिए चुना जाएगा।'
'इनाम-प्रशस्ति पत्र सेवा रिकॉर्ड में जोड़ा जाएगा'
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों को प्रदर्शन के आधार पर प्रशस्ति पत्र भी देंगे। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाले इनाम और प्रशस्ति पत्र को उनके सेवा रिकॉर्ड में जोड़ा जाएगा और इससे उनकी पदोन्नति में मदद भी मिलेगी। राज्य के सरगुजा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना नहीं है। हालांकि, इस क्षेत्र में 5,700 से अधिक लोगों को उनके घरों में ही सभी से अलग रहने को कहा गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों ने हाल ही में विदेश यात्रा की थी या कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों से लौटे हैं।